
स्मार्टवॉच पर काम कर रही है फेसबुक, सोशल मीडिया से जुड़े फीचर्स मिलेंगे- रिपोर्ट
क्या है खबर?
पिछले कुछ साल में वियरेबल्स मार्केट तेजी से बढ़ा है और ऐसे डिवाइसेज नया ट्रेंड बन चुके हैं।
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भी अब वियरेबल हार्डवेयर मार्केट में कदम रख सकती है।
द इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट में सामने आया है कि फेसबुक इन दिनों एक स्मार्टवॉच पर काम कर रही है।
हो सकता है दोस्तों से जुड़े रहने के लिए आपको फोन की जरूरत ना पड़े और फेसबुक स्मार्टवॉच आपका काम आसान कर दे।
रिपोर्ट
वॉच में मिल सकते हैं सोशल मीडिया से जुड़े फीचर्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक यूजर्स को एक वियरेबल सॉल्यूशन देने की योजना बना रही है और नई स्मार्टवॉच पर काम कर रही है।
स्मार्टवॉच में हेल्थ और फिटनेस फीचर्स तो मिलेंगे ही, यूजर्स अपने दोस्तों को मेसेजेस भी भेज पाएंगे।
रिपोर्ट में डिवाइस से सीधी तौर पर जुड़े सोर्स के हवाले से जानकारी दी गई है।
संभव है कि यूजर्स को कलाई पर सोशल मीडिया कनेक्टिविटी फीचर्स इस स्मार्टवॉच के साथ मिल जाएं।
स्मार्टवॉच
ऐपल और हुवाई जैसी कंपनियों को मिलेगी टक्कर
नई स्मार्टवॉच के साथ फेसबुक ऐपल और हुवाई जैसे ब्रैंड्स को टक्कर दे सकती है, जिनका वियरेबल सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर है।
रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टवॉच का मास प्रोडक्शन अगले साल शुरू हो सकता है और यूजर्स इसे मार्केट में खरीद पाएंगे।
फिलहाल इसकी कोई लॉन्च टाइमलाइन सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया कंपनी की ओर से डीटेल्स जल्द शेयर की जाएंगी।
नई वॉच एडवांस्ड फीचर्स के साथ प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में लॉन्च हो सकती है।
फीचर्स
सेल्युलर कनेक्शन के साथ करेगी काम
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक की स्मार्टवॉच सेल्युलर कनेक्शन के साथ काम करेगी और इसकी मदद से यूजर्स फेसबुक फैमिली के ऐप्स पर मेसेजिंग कर पाएंगे।
वॉच में मेसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स का इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा स्मार्टवॉच को पेलोटन इंटरैक्टिव जैसी कंपनियों के साथ कनेक्ट कर हेल्थ और फिटनेस डाटा मॉनीटर करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
कंपनी की ओर से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि होने का इंतजार करना चाहिए।
प्रोडक्ट्स
पहले कई हार्डवेयर ला चुकी है फेसबुक
यह पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक किसी हार्डवेयर पर काम कर रही है।
कुछ साल पहले कंपनी ने वर्चुअल रिएलिटी (VR) हेडसेट ऑक्युलस लॉन्च किया है, जिसके साथ प्रीमियम VR एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलता है।
फेसबुक का वीडियो चैटिंग डिवाइस 'पोर्टल' भी मार्केट में उपलब्ध है।
सोशल मीडिया कंपनी लंबे वक्त से स्मार्ट ग्लासेज पर काम कर रही है और रे-बन के साथ पार्टनरशिप में इसी साल अपने पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च करने वाली है।