
ऐपल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ही मिलेगा A16 चिप, होंगे रेग्युलर मॉडल्स से बेहतर फीचर्स
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल बेशक हर साल अपने आईफोन मॉडल्स में बड़े बदलाव ना करती हो, लेकिन प्रोसेसर को अपग्रेड मिलना तय रहता है।
सामने आया है कि इस साल आईफोन 14 सीरीज के साथ ऐपल मौजूदा ट्रेंड बदल सकती है और इसके सभी मॉडल्स में लेटेस्ट A16 बायोनिक चिप नहीं मिलेगा।
इसके अलावा ऐपल आईफोन 14 सीरीज के प्रो मॉडल्स में रेग्युलर आईफोन 14 मॉडल्स के मुकाबले कहीं बेहतर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्ट
एनालिस्ट ने दिए बदलाव के संकेत
लोकप्रिय एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने बताया है कि साल 2022 में केवल आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में ही कंपनी नया A16 चिप इस्तेमाल करेगी।
यानी कि इस सीरीज के बाकी दो मॉडल्स, जिनके नाम लीक्स और अफवाहों में आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स सामने आए हैं, पिछले साल लॉन्च A15 बायोनिक चिपसेट के साथ ही आएंगे।
कुओ ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि ऐपल की ओर से ऐसे बदलाव के संकेत मिले हैं।
परफॉर्मेंस
आईफोन 13 सीरीज से बेहतर होगी परफॉर्मेंस
स्टैंडर्ड आईफोन 14 सीरीज मॉडल्स में कंपनी वही A15 प्रोसेसर दे सकती है, जो कंपनी की आईफोन 13 सीरीज में मिलता है।
हालांकि, आईफोन 13 मॉडल्स के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए ऐपल ओरिजनल A15 प्रोसेसर में कुछ सुधार जरूर कर सकती है लेकिन यह A16 प्रोसेसर जितना पावरफुल नहीं होगा।
कंपनी इससे पहले मैकबुक मॉडल्स के लिए अपने इन-हाउस M1 चिप के कई ट्वीक्ड वर्जन लॉन्च कर चुकी है।
बदलाव
फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स के लिए बड़ा बदलाव
9to5Mac ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऐपल इससे पहले अपने प्रो मॉडल्स के प्रोसेसर को ज्यादा कोर या मेमोरी के साथ लाती रही है लेकिन साल 2013 के बाद एक ही लाइनअप में दो अलग प्रोसेसर नहीं लेकर आई है।
यह ऐपल फ्लैगशिप आईफोन्स के लिए बड़ा बदलाव हो सकता है, जिनके लिए कंपनी स्क्रीन साइज और कैमरा हार्डवेयर में अंतर करती रही है, लेकिन सभी में एक जैसे प्रोसेसर के साथ एक जैसी परफॉर्मेंस मिलती है।
फीचर्स
ऐसे हो सकते हैं आईफोन 14 के स्पेसिफिकेशंस
कुओ का मानना है कि सभी नए आईफोन मॉडल्स इस साल 6GB रैम के साथ आ सकते हैं।
हालांकि, हाई-एंड प्रो मॉडल्स में अपग्रेडेड LPDDR5 मेमोरी दी जाएगी, वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में आईफोन 13 सीरीज में मिलने वाली LPDDR4X मेमोरी मिलेगी।
कंपनी आईफोन 14 मैक्स को 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ उतार सकती है, जो प्रो साइज डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला नॉन-प्रो मॉडल होगा।
साथ ही ऐपल 5.4 इंच डिस्प्ले वाले मिनी मॉडल को बंद कर रही है।
पंच-होल
प्रो मॉडल्स मिल सकता है ड्यूल पंच-होल
पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ड्यूल पिल-शेप का पंच-होल कटआउट मिल सकता है।
फ्रंट कैमरा के लिए ऐसे कटआउट से उलट रेग्युलर मॉडल्स में पहले की तरह नॉच मिलती रहेगी।
हर साल के मुकाबले इस बार ऐपल अपने प्रो मॉडल्स को रेग्युलर मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा अलग रख सकती है।
आईफोन 14 सीरीज का लॉन्च सितंबर के आखिर में होने वाले ऐपल इवेंट में होगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।