भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO नियो 6 स्मार्टफोन, लीक में खुलासा
क्या है खबर?
iQOO अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQOO नियो 6 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछली महीने चीन में लॉन्च किया था।
इस स्मार्टफोन को लेकर एक लीक सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि यह स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च होने वाला है।
लीक के मुताबिक, भारत में यह स्मार्टफोन दो मॉडल में पेश किया जाएगा। पहला मॉडल स्नेपड्रैगन 870 SoC के साथ और दूसरा स्नेपड्रैगन 870+ चिप के साथ लॉन्च होगा।
डिस्प्ले
फोन में हो सकती है 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले
iQOO नियो 6 स्मार्टफोन में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आएगा।
लीक के मुताबिक, iQOO नियो 6 में पतले बेजल और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन में आ सकता है।
भारत में iQOO नियो 6 को दो कलर ऑप्शन- इंटरस्टेलर और डार्क नोवा में उपलब्ध होने की संभावना है।
प्रोसेसर
भारतीय बाजार में दो मॉडल मे पेश होगा iQOO नियो 6
टिपस्टर के मुताबिक, भारतीय बाजार में iQOO नियो 6 स्मार्टफोन दो अलग मॉडल में पेश हो सकता है। पहला मॉडल स्नेपड्रैगन 870 SoC के साथ और दूसरा मॉडल स्नेपड्रैगन 870+ चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन को स्नेपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था।
OS की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर बेस्ड Origin OS के साथ आ सकता है।
कैमरा
iQOO नियो 6 में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
टिपस्टर के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसका प्राइमरी कैमरा OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का सेंसर शामिल होगा।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिकसल का कैमरा दिया गया है।
भारतीय मॉडल के फोन में 4,700mah की बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कीमत
भारतीय बाजार में iQOO नियो 6 स्मार्टफोन की कीमत
टिपस्टर के मुताबिक, भारतीय बाजार में iQOO नियो 6 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 29,000 रुपये हो सकती है। इसके अलावा टॉप मॉडल की कीमत 31,000 रुपये से अधिक हो सकती है।
लीक के मुताबिक, अगले हफ्ते लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन की बिक्री जून के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।
बता दें कि कंपनी की तरफ से iQOO नियो 6 की कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं की गई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
iQOO एक चाइनीज कंपनी है, जिसकी स्थापना दो वर्ष पहले साल 2019 में हुई थी। iQOO चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी है, जिसे 30 जनवरी 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।