
12 दिन की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई रियलमी वॉच 2, इतनी है कीमत
क्या है खबर?
टेक कंपनी रियलमी ने अपनी पहली स्मार्टवॉच रियलमी वॉच का सक्सेसर लॉन्च कर दिया है।
नई स्मार्टवॉच को मलेशिया में कंपनी आधिकारिक रूप से लेकर आई है और जल्द इसे दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा।
रियलमी वॉच 2 में पिछले वियरेबल जैसा ही चौकोर डिस्प्ले दिया गया है और इसे कंपनी केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में लेकर आई है।
जल्द इस स्मार्टवॉच की बिक्री शुरू हो जाएगी और इसे भी बजट प्राइस पर लॉन्च किया गया है।
स्मार्टवॉच
नई वॉच में मिलेंगे 90 स्पोर्ट्स मोड
रियलमी वॉच में 1.4 इंच का डिस्प्ले 320x320 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है।
इस स्मार्टवॉच में कंपनी 100 से ज्यादा वॉच फेसज देने वाली है और इसमें लाइव वॉच फेसेज भी मिलेंगे।
ये वॉच फेसेज और नए फीचर्स यूजर्स को OTA अपडेट के जरिए दिए जाएंगे।
नई स्मार्टवॉच में रियलमी ने 90 स्पोर्ट्स मोड दिए हैं, जिनमें बॉक्सिंग, गोल्फ, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, आउटडोर साइकिल, डांस, टेनिस, इनडोर साइकिल, हाइकिंग और इनडोर रन वगैरह शामिल हैं।
बैटरी
मिलेगी 12 दिन तक की बैटरी लाइफ
रियलमी वॉच 2 में 315mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इससे 12 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
ओरिजनल रियलमी वॉच की तरह ही इसमें भी मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है।
यह स्मार्टवॉच IP68 वॉटर रेसिस्टेंस और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आती है।
इसकी मदद से रियलमी AIoT डिवाइसेज जैसे- स्मार्ट बल्ब, स्मार्ट स्विच और वायरलेस इयरबड्स को कंट्रोल किया जा सकेगा।
फिटनेस
ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग का विकल्प
रियलमी की नई वॉच में मिलने वाले फिटनेस और हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग, स्लीप मॉनीटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनीटर करने का विकल्प भी मिल जाता है।
इसके अलावा स्मार्टवॉच में मौसम का हाल देखने के अलावा इससे हाइड्रेशन और सेडेंटरी रिमाइंडर्स भी मिलते हैं।
स्मार्टवॉच की मदद से कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है और यूजर्स फोन खोज सकते हैं।
कीमत
इतनी रखी गई नई स्मार्टवॉच की कीमत
रियलमी वॉच 2 को अभी केवल मलेशिया में लॉन्च किया गया है, जहां इसकी कीमत 229 MMY रखी गई है।
भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 4,100 रुपये के आसपास है।
यह भी बजट सेगमेंट में लाई गई है और ओरिजनल मॉडल की तरह ही इसे भी ब्लैक कलर में ही खरीदा जा सकेगा।
बताते चलें, भारत में रियलमी वॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है और सक्सेसर भी इसी कीमत पर आ सकती है।