
शाओमी भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में टॉप पर, आईफोन भी खूब बिके
क्या है खबर?
टेक कंपनी शाओमी भारत में सबसे ज्यादा यूजरबेस के साथ टॉप पोजीशन पर बरकरार है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि शाओमी साल 2021 की तीसरी तिमाही में 22 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ टॉप पर रही।
तीसरी तिमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट्स ने 5.2 करोड़ का आंकड़ा पार किया, जिसमें शाओमी के सबसे ज्यादा डिवाइस बिके।
इस दौरान ऐपल सबसे ज्यादा तेजी से ग्रोथ करने वाला ब्रैंड बनी है।
रिपोर्ट
टॉप पोजीशन पर ये कंपनियां रहीं
काउंटरपॉइंट ने जुलाई से सितंबर, 2021 का स्मार्टफोन शिपमेंट डाटा अपनी रिपोर्ट में शेयर किया।
इसमें क्रम से शाओमी, सैमसंग, वीवो, रियलमी और ओप्पो सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले स्मार्टफोन मेकर बने।
22 प्रतिशत मार्केट पर कब्जा करने वाली शाओमी के रेडमी 9A, रेडमी 9 पावर, रेडमी नोट 10 और रेडमी 9 सबसे ज्यादा बिकने वाले चार स्मार्टफोन बने।
शाओमी का रेडमी 9A इस साल का बेस्ट-सेलिंग मॉडल बना हुआ है।
सैमसंग
दूसरी पोजीशन पर रही सैमसंग
भारतीय मार्केट में 19 प्रतिशत शेयर के साथ शाओमी के बाद सैमसंग दूसरी पोजीशन पर रही।
साउथ कोरियन कंपनी के पास मिड से अपर-टायर प्राइस सेगमेंट (10,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक) में इस दौरान 25 प्रतिशत शेयर रहा।
सैमसंग के सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज सैमसंग गैलेक्सी M42, सैमसंग गैलेक्सी M52, सैमसंग गैलेक्सी A22 और सैमसंग गैलेक्सी A52s शामिल रहे।
कंपनी के नए फोल्डेबल डिवाइसेज को भी भारत में अच्छी शुरुआत मिली है।
बढ़त
ऐपल ने दर्ज की सबसे तेज बढ़त
काउंटरपॉइंट रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल तीसरी तिमाही में सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी रही है।
पिछले साल 2020 के मुकाबले इस तिमाही में कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने 212 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है।
प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट स्पेस और अल्ट्रा-प्रीमियम स्पेस में क्रम से 44 प्रतिशत और 74 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ऐपल सबसे ऊपर रही।
तीसरी पोजीशन पर वीवो 15 प्रतिशत, चौथी पर रियलमी और पांचवीं पोजीशन पर ओप्पो ने जगह बनाई।
नॉर्ड
खूब पसंद आ रही वनप्लस की नॉर्ड सीरीज
रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस की नॉर्ड सीरीज भारत में खूब पसंद की जा रही है और इसने साल 2021 की तीसरी तिमाही में 55 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है।
वनप्लस नॉर्ड 2 और वनप्लस नॉर्ड CE 5G के सबसे ज्याजा शिपमेंट्स इस दौरान दर्ज किए गए हैं और इनके साथ वनप्लस का शेयर भी बढ़ा है।
इसके अलावा Q3, 2021 में पहली बार 5G डिवाइसेज का शिपमेंट 1 करोड़ से ज्यादा रहा।
शाओमी
शाओमी को मिलता है इनोवेशन का फायदा
इनोवेशंस के मामले में आगे रहने वाली चाइनीज कंपनी शाओमी ने खास 'साउंड चार्ज' टेक्नोलॉजी का पेटेंट लिया है।
यानी कि आने वाले दिनों में फोन आवाज की मदद से चार्ज हो सकते हैं।
शाओमी ने स्टेट एजेंसी चाइना नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी एडमिनिस्ट्रेशन (CNIPA) के पास 'साउंड चार्ज' टेक्नोलॉजी से जुड़े पेटेंट के लिए अप्लाई किया है।
इस पेटेंट ऐप्लिकशन से सामने आया है कि कंपनी अपने डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए साउंड का इस्तेमाल कर सकती है।