भारत में जल्द इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है रियलमी, सामने आए लीक्स
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी अब सिर्फ स्मार्टफोन ब्रैंड नहीं है और नए सेगमेंट्स में कदम रख रही है। वैक्यूम क्लीनर्स, एयर प्यूरिफायर्स और वॉशिंग मशीन्स के बाद कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्शन में कदम रखने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी राइवल कंपनी शाओमी पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री कर रही है और अब रियलमी भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। रियली की पैरेंट कंपनी ओप्पो हाल ही में कारलिंक स्मार्ट कार सॉल्यूशन भी लेकर आई है।
रियलमी ने रजिस्टर करवाया था ट्रेडमार्क
रशलेन की रिपोर्ट में सामने आया है कि रियलमी ने इंडियन रेग्युलेटर के पास एक ट्रेडमार्क फाइल किया था। कंपनी ने भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के तुरंत बाद ही 'वीइकल्स, अपरेटस फॉर लोकोमोशन बाय लैंड, एयर ऑर वॉटर' ट्रेडमार्क लिया था। रियलमी ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 2018 में कदम रखा था, यानी कि कंपनी लंबे वक्त से EV पर काम कर रही है। हालांकि, इससे जुड़ा कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है।
लाएगी सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर
कोई ट्रेडमार्क लेने का सीधा मतलब यह नहीं है कि कंपनी नया प्रोडक्ट मार्केट में जरूर लेकर आएगी, लेकिन मार्केट में बढ़ती EVs की डिमांड के साथ रियलमी इस सेगमेंट में कदम रख सकती है। ट्रेडमार्क में कहा गया है कि रियलमी एक सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है या फिर टेकलाइफ ब्रैंड के साथ सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक बोर्ड भी मार्केट में उतार सकती है। इन प्रोडक्ट्स से जुड़ी कोई जानकारी अभी कन्फर्म नहीं है।
ऑटोमोटिव मार्केट में कदम रखेगी पैरेंट कंपनी
रियलमी की पैरेंट कंपनी ओप्पो ने साफ कर दिया है कि यह ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में कदम रखेगी, बेशक यह शुरुआत एक कनेक्टिविटी ऐप के नाम पर हो। भारत में हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, वहीं एथर और TVS जैसे ब्रैंड्स भी EVs के विकल्प देते हैं। LML भी इलेक्ट्रिक वीइकल्स के साथ कमबैक कर सकती है क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमत के चलते इनकी मांग बढ़ी है।
कब लॉन्च होगा पहला रियलमी स्कूटर?
रियलमी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा, इसपर अभी कुछ नहीं सामने आया है। यह भी पूरी तरह साफ नहीं है कि यह वीइकल इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होगा या नहीं। इतना जरूर है कि रियलमी अपनी होम-कंट्री से पहले ऐसा प्रोडक्ट भारत में उतारेगी। शाओमी ने अब तक भारत में कोई स्कूटर लॉन्च नहीं किया है, ऐसे में रियलमी के पास पहले इस कैटेगरी में कदम रखने और बड़े शेयर पर कब्जा करने का विकल्प है।
कंपनी ने भारत में पूरे किए तीन साल
रियलमी ने इस साल की शुरुआत में GT सीरीज के लॉन्च के साथ अपनी तीसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है। कंपनी ने इसकी फ्लैगशिप सीरीज के लिए GT टाइटल इस्तेमाल किया है, जो दिखाता है कि इसके नए डिवाइसेज फोर्ड GT सुपरकार जितने फास्ट हैं। कंपनी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पहले ही रुचि ले रही है, इसलिए EV कैटेगरी में नए शुरुआत बिल्कुल नहीं चौंकाएगी। हालांकि, ट्रेडमार्क सच्चाई में बदलता है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।