ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई रेडमैजिक वॉच, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
गेमिंग स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नूबिया की ओर से पहली स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दी गई है।
कंपनी पिछले महीने अपनी रेडमैजिक वॉच को रेडमैजिक 6 और रेडमैजिक 6 प्रो के साथ चाइनीज मार्केट में लेकर आई थी।
होम-कंट्री में कंपनी इस वॉच का पांच कलर ऑप्शंस और एक थोड़े महंगे लेदर वेरियंट में लेकर आई थी, वहीं इसका ग्लोबल वेरियंट केवल ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स
मिलते हैं 16 वर्कआउट मोड
रेडमैजिक वॉच में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और दाईं ओर दो बटन्स दिए गए हैं।
बात फिटनेस से जुड़े फीचर्स की करें तो इसमें 16 वर्कआउट मोड्स मिलेंगे।
वॉच में मिलने वाले फुटबॉल मोड में डायनमिक ऐक्टिविटी मैपिंग मिलती है, जो दिखाती है कि फील्ड पर किस जगह यूजर ने सबसे ज्यादा वक्त बिताया।
रेडमैजिक वॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है, हालांकि इसकी शिपिंग 29 अप्रैल से शुरू होगी।
हेल्थ
मॉनीटर कर सकते हैं ब्लड ऑक्सीजन लेवल
रेडमैजिक वॉच में ब्लड ऑक्सीजन मॉनीटरिंग का विकल्प भी दिया गया है और यह वॉच 24 घंटे हार्ट रेट मॉनीटरिंग गुडिक्स सेंसर के साथ कर सकती है।
इसके अलावा एक्सरसाइज के दौरान आने वाली पसीने से या फिर स्विमिंग के दौरान इसके खराब होने का डर नहीं है और यह 5 ATM वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है।
वॉच में दिया गया सोनी लो-पावर चिप GPS, QZSS और BDS सैटेलाइट पोजीशनिंग का विकल्प देता है।
डिजाइन
काफी कम है स्मार्टवॉच का वजन
गोल डायल वाली रेडमैजिक स्मार्टवॉच पहनने वाले यूजर्स को हाथ पर भारी ना लगे इसलिए वॉच का वजन बहुत कम रखा गया है।
कंपनी ने बताया है कि इसका वजन केवल 30 ग्राम है और इसका स्ट्रैप भी स्किन-फ्रेंडली सिलिकॉन की मदद से तैयार किया गया है।
रेडमैजिक वॉच का बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और कंपनी फुल चार्ज पर यूजर्स को 15 दिन तक का बैटरी बैकअप मिलने का दावा कर रही है।
कीमत
ग्लोबल मार्केट में इतनी रखी गई कीमत
चीन में 599 युआन में लॉन्च की गई रेडमैजिक वॉच की कीमत अमेरिका में 99 डॉलर, UK में 89 पाउंड और यूरोप में 99 यूरो रखी गई है।
स्मार्टफोन्स से कनेक्ट होने के लिए यह वॉच रेडमैजिक स्पोर्ट्स ऐप की मदद लेती है और इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
रेडमैजिक स्पोर्ट्स ऐप के साथ यूजर्स वॉच फेस बदलने, अलार्म सेट करने और डाटा सिंक करने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।