इन रियलमी स्मार्टफोन्स को मिलेगा वर्चुअल रैम फीचर्स, देखें लिस्ट
ओप्पो और वीवो जैसी स्मार्टफोन कंपनियां ज्यादा स्टोरेज वाले प्रीमियम डिवाइसेज में अपने यूजर्स को वर्चुअल रैम का विकल्प दे रही हैं। जल्द रियलमी यूजर्स को भी उनके स्मार्टफोन्स में यह फीचर मिल सकता है और कंपनी वर्चुअल रैम सिस्टम पर काम कर रही है। रियलमी डिवाइसेज में यह फीचर 'डायनमिक रैम' नाम से आएगा और इसे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए रोलआउट किया जाएगा। वर्चुअल रैम का फायदा डिवाइस की परफॉर्मेंस और प्रोसेसिंग स्पीड में देखने को मिलेगा।
क्या है वर्चुअल रैम का मतलब?
वर्चुअल रैम फीचर में इंटरनल मेमोरी का एक हिस्सा जरूरत पड़ने पर टेंपरेरी रैम की तरह काम करता है। इंटरनल स्टोरेज असली रैम के मुकाबले स्लो जरूर होता है लेकिन इसके साथ कई ऐप्स एकसाथ ओपेन होने पर स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है। इस तरह रैम इस्तेमाल होने पर भी फोन लैग नहीं करता। हैवी मेमोरी ऐप्स इस्तेमाल करते वक्त इस फीचर के साथ यूजर्स अपने डिवाइस की रैम बढ़ा सकते हैं।
सभी रियलमी डिवाइसेज को नहीं मिलेगा फीचर
चाइनीज टेक कंपनी पहले ही डायनमिक रैम एक्सपैंशन फीचर रियलमी 8, रियलमी नार्जो 30, रियलमी X7 मैक्स 5G स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट किया जा चुका है। यानी कि इन डिवाइसेज के यूजर्स वर्चुअल रैम फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। OTA अपडेट में यूजर्स को यह फीचर वर्जन नंबर RMX3085_11.A.19 में दिया गया था। रियलमी डिवाइसेज को इस फीचर के साथ उनके डिवाइस की रैम 2GB बढ़ाने का विकल्प मिल रहा है लेकिन यह फीचर सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा।
इन डिवाइसेज को जल्द मिलेगा फीचर
नया वर्चुअल रैम फीचर रियलमी X7 सीरीज, रियलमी X50 सीरीज, रियलमी 7 सीरीज, रियलमी 6 सीरीज, रियलमी नार्जो 30 सीरीज, रियलमी नार्जो 20 सीरीज, रियलमी Q3 सीरीज और रियलमी Q2 सीरीज में रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी रियलमी V3, रियलमी V5, रियलमी V15 और रियलमी GT सीरीज के लिए भी वर्चुअल रैम रोलआउट करेगी। बाद में रियलमी के दूसरे डिवाइसेज में भी ऐसा विकल्प यूजर्स को मिल सकता है।
स्टोरेज का एक हिस्सा बन जाता है रैम
रियलमी और दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन ढेर सारा इंटरनल स्टोरेज ऑफर करते हैं और इस स्टोरेज के एक हिस्से को ही रैम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह फोन की परफॉर्मेंस बिना हार्डवेयर में कोई बदलाव किए बेहतर हो जाएगी और एकसाथ कई ऐप्स खोलने या मल्टीटास्किंग करने पर यूजर्स को लैग देखने को नहीं मिलेगा। संभव है कि कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 5GB तक रैम बढ़ाने का विकल्प दिया जाए।
पहले मेमोरी कार्ड के साथ बढ़ा सकते थे रैम
स्मार्टफोन की रैम वर्चुअल तरीके से बढ़ाने का विकल्प नया नहीं है। स्मार्टफोन मेकर्स अपने यूजर्स को पहले सीधे डिवाइसेज में यह विकल्प नहीं दे रहे थे लेकिन थर्ड-पार्टी ऐप्स और दूसरे तरीकों से ऐसा किया जा सकता था। कई ऐप्स यूजर्स को एक्सटर्नल माइक्रोSD कार्ड का इस्तेमाल भी डिवाइस की रैम की तरह करने का विकल्प देती हैं, हालांकि इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल करना बेहतर होगा और गेमिंग करने वाले यूजर्स को भी इसका फायदा मिलेगा।