गूगल, यूट्यूब और मैप से जुड़े सर्च को ऐसे रखें प्राइवेट, किसी को नहीं मिलेगी जानकारी
इंटरनेट के जरिए लोग गूगल सर्च, गूगल मैप्स और यूट्यूब आदि पर अपनी पसंद और जरूरत के मुताबिक तमाम तरह के प्रोडक्ट्स और जानकारियां खोजते हैं। कई यूजर्स चाहते हैं कि उनके द्वारा सर्च की गई जानकारी के बारे में किसी को पता न चले। ये यूजर्स के सर्च को सुरक्षित रखने के साथ ही उनकी प्राइवेसी, डाटा सेफ्टी से जुड़ा मामला भी है। जान लेते हैं यूजर्स के ऑनलाइन सर्च को सुरक्षित रखने के तरीकों के बारे में।
इन्कॉग्निटो मोड में करें सर्च
गूगल सर्च अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। रेस्टोरेंट खोजने से लेकर संवेदनशील और निजी चीजों से जुड़ी जानकारी पाने के लिए भी लोग तुरंत गूगल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वो नहीं चाहेंगे कि उनके द्वारा जो कुछ भी सर्च किया गया है वो किसी और को पता चले। यूजर्स गूगल के इन्कॉग्निटो मोड में जाकर सर्च कर सकते हैं। इस मोड की ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज आदि को गूगल सेव नहीं रखता।
ऐसे हटाएं सर्च डाटा
यदि आपने पहले से ही कुछ सर्च किया है तो उससे जुड़ी जानकारी सर्च हिस्ट्री में दिखेगी। ऐसे में अपनी सर्च हिस्ट्री को हटाने के लिए ब्राउजर पर जाकर सेटिंग विकल्प पर जाएं और प्राइवेसी विकल्प पर जाकर क्लियर ब्राउजिंग डाटा पर जाकर सर्च डाटा को हटा सकते हैं। यदि सर्च के लिए किसी ने गूगल सर्च विजेट का इस्तेमाल किया है तो सर्च किए गए आइटम पर देर तक प्रेस करके रखते हुए उन्हें अलग से हटा सकते हैं।
कुछ सर्च इंजन नहीं ट्रैक करते यूजर्स की गतिविधि
सुरक्षित सर्च के अन्य विकल्पों की बात करें तो यूजर्स डकडकगो या स्टारपेज आदि के जरिए सर्च कर सकते हैं। ये सर्च इंजन यूजर्स की गतिविधि को ट्रैक नहीं करते हैं और सर्च हिस्ट्री के आधार पर विज्ञापन भी नहीं दिखाते हैं।
यूट्यूब सर्च को छिपाने का तरीका
गूगल सर्च के बाद यूट्यूब ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसका काफी बड़े पैमाने पर लोग इस्तेमाल करते हैं। यहां लोग ढेर सारे वीडियो देखते हैं। यूट्यूब में सर्च हिस्ट्री सेव होती है और यहां भी सर्च रिजल्ट देखे जा सकते हैं। यूट्यूब को वेबसाइट और ऐप चाहे जहां इस्तेमाल करें दोनों ही जगह रिमूव विकल्प होता है। सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और फिर प्लेलिस्ट में जाएं और सब्सक्रिप्शन ऑप्शन में जाकर टॉगल करके अपने सब्सक्रिप्शन को भी प्राइवेट कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट और मैप दोनों में नहीं सेव होगी जानकारी
कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स जिस स्थान पर गए हैं उसे जाहिर नहीं करना चाहते हैं। इसके लिए फोन पर गूगल मैप का ऐप खोलें और दाएं हिस्से के ऊपरी कोने में अपनी प्रोफाइल पर टैप करें। यहां इन्कॉग्निटो मोड चालू करने का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद आप जो कुछ भी खोजेंगे या जहां गए हैं उसकी जानकारी आपके डिवाइस और गूगल अकाउंट दोनों में ही सेव नहीं होगी।