
आलिया से शिल्पा तक, अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं ये बॉलीवुड अभिनेत्रियां
क्या है खबर?
सोशल मीडिया हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आज-कल यूट्यूब के जरिए कई सेलेब्स अपनी भावनाओं को जाहिर करते रहते हैं।
चाहे फिल्मों के प्रमोशन की बात हो या फिर फिटनेट टिप्स देने की, यूट्यूब चैनल के जरिए आसानी से अपनी बात पहुंचाई जा सकती है।
इंडस्ट्री की कई अभिनेत्रियां इस दिशा में काम भी कर रही हैं।
आइए उन अभिनेत्रियों पर नजर डालते हैं, जो अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं।
#1
आलिया भट्ट
यूट्यूब पर मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 19 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
वह इस चैलन पर अपना शॉर्ट वीडियो शेयर करती रहती हैं। आलिया के चैनल पर आपको उनके ढेर सारे प्रमोशनल वीडियोज, मेकअप ट्यूटोरियल और सामान्य व्लॉग मिल जाएंगे।
हाल में उन्होंने इस चैनल पर अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट का वीडियो शेयर किया था।
#2
शिल्पा शेट्टी
इस कड़ी में दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम भी शामिल है। वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं।
उनका भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल है, जिस पर वह अपनी गतिविधियों को शेयर करती रहती हैं। उन्होंने 2016 में अपना यह चैनल शुरू किया था।
उनके इस चैनल को 30 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है। वह फिटनेस, ब्यूटी और योग से जुड़े वीडियोज से दर्शकों को जागरूक करती हैं।
#3
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित के अभिनय ने ना जाने कितनों का दिल धड़काया होगा। वह भी उन हस्तियों में शामिल हैं, जो अपना यूट्यूब चैनल संभालती हैं।
वह डांस, कुकिंग, संगीत और परिवार से जुड़े विषयों पर वीडियोज बनाकर अपलोड करती हैं। इस चैनल पर आपको उनके कई इंटरव्यूज भी देखने को मिल जाएंगे।
एक यूट्यूबर के रूप में उन्हें अच्छी सफलता मिली है। उनके चैनल को 12 लाख से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
#4
जैकलीन फर्नांडिस
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने यूट्यूब पर हजारों प्रशंसकों का दिल जीता है। वह अपने यूट्यूब चैनल पर काफी सक्रिय रहती हैं।
वह खासकर इस प्लेटफॉर्म पर प्रमोशनल कंटेंट शेयर करती हैं। इसके अलावा वह स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर वीडियोज बनाती हैं।
इस अभिनेत्री ने तीन साल पहले यूट्यूब पर अपनी शुरुआत की थी। वर्तमान में उनके यूट्यूब चैनल पर करीब साढे सात लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।