बड़ी स्क्रीन पर डार्क मोड में कर पाएंगे गूगल सर्च, चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर डार्क मोड फीचर दे सकती है।
नए डार्क मोड फीचर को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और यह डेस्कटॉप पर सिस्टम थीम के साथ काम करेगा।
यानी कि अगर आपके डेस्कटॉप की थीम डार्क है, तो गूगल सर्च पेज भी अपने आप डार्क मोड में दिखने लगेगा।
हालांकि, यह फीचर सभी यूजर्स को कब मिलेगा, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।
फीचर
कुछ यूजर्स के साथ हो रही टेस्टिंग
गूगल ने The Verge से इस बात की पुष्टि की है कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए डार्क मोड फीचर को टेस्ट किया जा रहा है।
गूगल ने कहा, "हम हमेशा अपने यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स और बदलावों की टेस्टिंग करते रहते हैं, लेकिन अभी हमारे पास घोषणा करने के लिए कुछ नहीं है।"
डार्क मोड चुनिंदा यूजर्स को दिखना शुरू हो गया है लेकिन इसे ऑन या ऑफ का विकल्प नहीं दिया गया है।
तरीका
ऐसे चेक करें नए डार्क मोड का सपोर्ट
आपको डार्क मोड फीचर की टेस्टिंग का हिस्सा बनाया गया है या नहीं, यह बात पता लगाने का एक तरीका है।
9to5Google की रिपोर्ट में कहा गया है कि जो यूजर्स इस टेस्ट का हिस्सा हैं, उन्हें गूगल क्रोम में इनकॉग्निटो टैब खोलने पर एक बॉक्स दिखता है। इस बॉक्स में मेसेज नजर आता है, "अब डार्क थीम उपलब्ध है।"
यहीं पर एक शॉर्टकट बटन नजर आता है, जिसके साथ यूजर्स डार्क मोड ऑन कर सकते हैं।
डार्क मोड
कुछ ऐसा दिखेगा गूगल का डार्क मोड
रिपोर्ट्स में सामने आए स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि गूगल सर्च में डार्क मोड एक्टिव होने पर बैकग्राउंड डार्क ग्रे कलर का दिखेगा।
इस मोड में हेडिंग्स नीले रंग से हाइलाइट होंगी और बाकी टेक्स्ट सफेद रंग का नजर आएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार यह मोड एक्टिवेट होने और इसका सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स सेटिंग्स मेन्यू में जाकर डार्क थीम, लाइट थीम और डिवाइस डिफॉल्ट थीम में से किसी एक को चुन सकेंगे।
बदलाव
डिजाइन में बदलाव कर रही है गूगल
नया डार्क मोड अभी केवल गूगल सर्च होम पेज पर देखने को मिला है और सर्च रिजल्ट्स पेज पर इसका सपोर्ट नहीं मिलता।
हालांकि, सर्च रिजल्ट्स पेज को कंपनी नए डिजाइन में लाने वाली है और इसके फॉन्ट्स से लेकर ले-आउट तक में बदलाव किए जा रहे हैं।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि सर्च इंजन में डिजाइन से जुड़े बदलाव इसलिए किए जा रहे हैं, जिससे यूजर्स का सारा फोकस सर्च रिजल्ट्स पर रहे।