गूगल ने 14 लाख ऐप्स की प्ले स्टोर में एंट्री पर लगाई रोक, बढ़ी यूजर्स सेफ्टी
दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए 14 लाख से अधिक ऐप्स को प्ले स्टोर में प्रवेश पाने से रोक दिया है। गूगल ने यह भी कहा कि उसने प्ले स्टोर ईकोसिस्टम में शामिल होने वाले नए डेवलपर्स के लिए नियमों को कड़ा बना दिया है। इससे उन अकाउंट्स की संख्या कमी हुई है, जो नियमों के खिलाफ ऐप्स बनाते और उन्हें प्ले स्टोर पर पब्लिश करते हैं।
ऐप को पब्लिश होने से रोकने के लिए गूगल ने अपनाया ये तरीका
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि उसने मशीन लर्निंग सिस्टम और ऐप रिव्यू की मदद से इन ऐप को पब्लिश होने से रोका है। कंपनी ने सिर्फ 2022 में नीतियों का उल्लंघन करने वाली लगभग 14 लाख ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश होने से रोका। इन ऐप्स की निगरानी के लिए गूगल 'मशीन लर्निंग सिस्टम' और 'ऐप रिव्यू प्रक्रिया' में निवेश जारी रखे हुए है।
यूजर्स के डाटा से जुड़ी जानकारी और स्पष्ट होगी
गूगल ने कहा कि उसने 1,73,000 'घटिया अकाउंट' को प्रतिबंधित किया है। इससे धोखाधड़ी से होने वाले लेनदेन में 1 खरब रुपये से अधिक की बचत हुई है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म प्रोटेक्शन को लेकर कंपनी ने कहा कि उसने पिछले 3 वर्षों के दौरान लगभग 5 लाख ऐप्स को यूजर्स की संवेदनशील परमिशन तक पहुंचने से रोका। गूगल ने कहा कि प्ले स्टोर का 'डाटा सेफ्टी सेक्शन' यूजर को उनके डाटा एकत्र किए जाने आदि से जुड़ी जानकारी और स्पष्ट करेगा।
लोन देने वालीं ऐप्स के लिए कड़े किए नियम
गूगल ने कहा कि वह प्ले स्टोर पर फ्रॉड और भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के लिए काम कर रही है। कंपनी इन-ऐप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। लोन फ्रॉड के बारे में गूगल ने कहा कि उसने पिछले साल केन्या, नाइजीरिया और फिलीपींस में पर्सनल लोन देने वाले ऐप के लिए नया लाइसेंस नियम शुरू किया है। भारत में लोन सुविधा देने वालीं ऐप्स के लिए और कठिन नियम हैं।
ऐप डेवलपर्स के लिए गूगल ने शुरू की कई सुविधाएं
गूगल ने प्ले स्टोर पर ऐप डेवलपर्स के साथ बातचीत को बेहतर बनाने के लिए हाल ही में नए फीचर और सुविधाएं लॉन्च की हैं। कंपनी ने अपनी हेल्पलाइन पायलट प्रोग्राम का भी विस्तार किया है। ये और अधिक डेवलपर्स को डायरेक्ट पॉलिसी फोन सपोर्ट प्रदान करती है। गूगल ने गूगल प्ले डेवलपर कम्युनिटी भी शुरू किया है। इसके जरिए डेवलपर्स पॉलिसी के बारे में आपस में बात कर सकते हैं। इससे उन्हें और सुरक्षित ऐप बनाने में मदद मिलेगी।