भारत में 'अबाउट दिस रिजल्ट' फीचर रोलआउट कर रही है गूगल, ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
सर्च इंजन कंपनी गूगल इस साल की शुरुआत में एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर्स को उनके सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाली वेबसाइट्स के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी। 'अबाउट दिस रिजल्ट' नाम का फीचर यूजर्स को सर्च रिजल्ट्स से जुड़ा एक्सट्रा इन्फॉर्मेशन देगा और बताएगा कि कोई साइट रिजल्ट्स पेज पर क्यों दिखाई जा रही है। यह फीचर अब भारत में भी रोलआउट किया जा रहा है।
सर्च रिजल्ट्स पेज पर मिल रहा है नया फीचर
भारत में नया फीचर रोलआउट होने की जानकारी सबसे पहले ओनली टेक की ओर से दी गई। सर्च रिजल्ट्स पेज पर दिखने वाले तीन डॉट्स पर क्लिक करने पर 'अबाउट दिस रिजल्ट्स' पैनल ओपेन हो जाएगा और यूजर्स को रिजल्ट्स से जुड़े ज्यादा इनसाइट्स देगा। ज्यादातर मामलों में यह बॉक्स विकीपीडिया पेज से डिस्क्रिप्शन दिखाएगा। विकीपीडिया या किसी लोकप्रिय वेबसाइट से ना जुड़े होने की स्थिति में यूजर्स को वेबसाइट के बारे में कॉन्टेक्स्ट दिया जाएगा।
ऐसे काम करेगा नया 'अबाउट दिस रिजल्ट' फीचर
जब आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते हैं तो अगले पेज पर टॉपिक से जुड़े रिजल्ट्स के ढेरों लिंक्स दिखाए जाते हैं। इन लिंक्स और वेबसाइट्स के बगल अब आपको तीन डॉट्स दिए जाएंगे। अपने फोन या मोबाइल ऐप पर जब आप इन तीन डॉट्स पर टैप करेंगे तो वेबसाइट के बारे में ज्यादा जानकारी दी जाएगी और इसके सर्च रिजल्ट्स में दिखने की वजह समझ आएगी। नया फीचर डेस्कटॉप, मोबाइल वेब और एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है।
सर्च रिजल्ट्स के साथ दिखेंगी ये डीटेल्स
गूगल ने बताया है कि अबाउट दिस रिजल्ट पैनल पर यूजर्स को इस बारे में बताया जाएगा कि सर्च रिजल्ट्स उनकी ओर से सर्च की गई क्वेरी से कैसे कनेक्टेड है। सर्च रिजल्ट्स दिखाते वक्त गूगल मैचिंग कीवर्ड्स, रिलेटेड टर्म्स और लोकल रिलिवेंस जैसे फैक्टर्स का ध्यान रखती है, जिससे यूजर को वही लिंक्स रिजल्ट पेज पर दिखें, जो उससे टॉपिक से सीधे तौर पर जुड़े हैं। अब यूजर को सीधे इनके बारे में बताया जाएगा।
सही लिंक पर क्लिक करना होगा आसान
नए बदलाव के साथ कंपनी यूजर्स को बता रही थी कि लिंक सुरक्षित है या नहीं। इसके अलावा हाइलाइट किया जाता था कि रिजल्ट ऑर्गेनिक सर्च के जरिए दिखा है या फिर प्रमोटेड या पेड एडवर्टाइजमेंट से जुड़ा लिंक है। गूगल ने कहा है, "एक्सट्रा कॉन्टेक्स्ट के साथ यूजर्स के लिए यह तय करना आसान हो जाएगा कि उन्हें किस साइट पर क्लिक करना है और उनके लिए कौन से रिजल्ट्स ज्यादा काम के हैं।"
करोड़ों यूजर्स ने देखा गूगल का नया पैनल
गूगल की मानें तो नए पैनल को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और करोड़ों यूजर्स देख रहे हैं। कंपनी ने कहा, "शुरुआती डाटा बताता है कि लोग स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी जानकारी सर्च करने के बाद यह पैनल ज्यादा देखते हैं, जिससे वे तय कर सकें कि उन्हें लिंक पर क्लिक करना चाहिए या नहीं।" गूगल किस तरह सर्च रिजल्ट्स रैंक करती है, समझना बेहद मुश्किल है। कंपनी इसके लिए एडवांस्ड मशीन लर्निंग और खास एल्गोरिद्म इस्तेमाल करती है।