गूगल प्ले स्टोर हुआ डाउन, एंड्रॉयड यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने में हो रही समस्या
क्या है खबर?
गूगल प्ले स्टोर डाउन दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स को आज काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से 2,700 से अधिक एंड्रॉयड यूजर्स ने गूगल की आधिकारिक ऐप स्टोर के साथ समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
ज्यादातर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर पर ऐप डाउनलोड करने में समस्या हो रही है।
समस्या
यूजर्स इन समस्याओं का कर रहे हैं सामना
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, रिपोर्ट करने वाले 2,700 से अधिक यूजर्स में 48 प्रतिशत यूजर्स डाउनलोड संबंधित समस्या का सामना कर रहे हैं।
45 प्रतिशत यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर कुछ भी सर्च करने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, वहीं 5 प्रतिशत यूजर्स ने स्टोर से कुछ भी खरीदने में हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है।
इस वैश्विक आउटेज को लेकर फिलहाल गूगल की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।