Page Loader
कार के वाइपर का इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान 
कार के वाइपर का इस्तेमाल करते समय कौनसी गलती नहीं करनी चाहिए (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार के वाइपर का इस्तेमाल करते समय न करें ये गलतियां, इन बातों का रखें ध्यान 

Jun 03, 2025
06:48 am

क्या है खबर?

बारिश के दौरान विंडशील्ड वाइपर कार में काफी अहमियत रखते हैं। ये बारिश के पानी के कारण सड़क पर देखने में आने वाली बाधा को दूर करते हैं। देखभाल में अनदेखी और प्रयोग करने में असावधानी के कारण वाइपर में खराबी आ जाती है। इससे बारिश के दौरान विंडशील्ड से पानी साफ करने में दिक्कत आती है और सामने दिखाई नहीं देने पर हादसा हो सकता है। आइये जानते हैं वाइपर का उपयोग करते समय कौनसी गलती करने से बचें।

पार्किंग 

धूप में पार्क करने से बचें

गाड़ी को धूप में खड़ा करने से वाइपर ब्लेड का रबर सख्त होने लगता है, जब इसका उपयोग करते हैं तो रबर छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटने लगता है। ऐसे वाइपर के इस्तेमाल से विंडशील्ड पर स्क्रैच आने के साथ कार्य क्षमता भी प्रभावित होती है। इसलिए, गाड़ी को छांव में ही पार्क करें। एक साल में वाइपर ब्लेड खराब हो जाती है और काम में लेने पर आवाज करने लगता है। इसे इस्तेमाल करने की बजाय बदल दें।

गलती 

धूल-मिट्‌टी हटाने के लिए न करें ऐसा

कई लोग विंड स्क्रीन पर धूल-मिटटी हटाने के लिए बिना पानी का स्प्रे किए वाइपर का प्रयोग करते हैं। इससे बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से ब्लेड की रबड़ कट जाती है। इसके अलावा ऐसा करने से विंडशील्ड पर स्क्रैच भी पड़ सकते हैं। वाइपर का अनावश्यक और बार-बार प्रयोग करने से भी बचना चाहिए। अगर, विंडशील्ड पर गंदगी जमा हो तो उसे कपड़े से साफ कर लें। वाइपर की भी नियमित सफाई करना भी जरूरी है।

नुकसान 

वाइपर के रबर को हो सकता है नुकसान

अगर, आप डिटर्जेंट के इस्तेमाल से विंडशील्ड साफ करते हैं तो यह वाइपर के रबर को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, इसकी सफाई करने के लिए कार शेम्पू या हल्के डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना चाहिए। विंडशील्ड पर दाग-धब्बे या गंदगी जमा नहीं होने दें, क्योंकि यह वाइपर के उपयोग के दौरान रबर को नुकसान पहुंचा सकता है। बारिश के दौरान वाइपर के सभी स्क्रू को टाइट करके रखना चाहिए, क्योंकि अत्यधिक उपयोग के कारण ये ढीले हो जाते हैं।