अब कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर ढूंढने में नहीं होगी परेशानी, गूगल मैप्स से चलेगा पता
गूगल अपने यूजर्स के लिए एक अच्छा फीचर लेकर आई है। यह फीचर देश में चल रही करोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए लाया गया है। इसके जरिए आप अपने घर के पास बने कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर को गूगल मैप्स की मदद से ढूंढ सकते हैं। बता दें कि यह फीचर गूगल मैप्स के अलावा गूगल सर्च और गूगल असिस्टेंट के लिए भी उपलब्ध है। इसका कोई भी आसानी से यूज कर सकता है।
मिलेगी सेंटर्स की पूरी जानकारी
बता दें कि यह फीचर आपको कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर के पते के साथ-साथ उनके बारे में पूरी जानकारी भी देगा। यह जानकारी अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती सहित आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। गूगल का कहना है कि अब तक यह भारत में 300 से अधिक शहरों में फैले सर्च, असिस्टेंट और मैप्स पर 700 से अधिक टेस्टिंग लेबोरेट्री की जानकारी इकट्ठा कर चुकी है।
गूगल मैप्स में ऐसे करें इसका यूज
गूगल मैप्स पर इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले इसे ओपन करें। अब सर्च के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें और कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर और COVID- 19 टेस्टिंग सेंट जैसे फ्रेज़ डालकर सर्च करें। अब आपके सामने घर के आस पास बने ऑथराइज्ड कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर की लिस्ट खुल कर आ जाएगी। इसके बाद सी टेस्टिंग इंफो पर टैप करें। अब उसकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
गूगल सर्च पर इस प्रकार ढूंढे
गूगल सर्च पर कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर का पता लगाने के लिए सबसे पहले इसे ओपन करें। इसके बाद सर्च बार पर कोरोना वायरस टेस्टिंग टाइप करें। अब आपके आस पास मौजूद सभी टेस्टिंग सेंटर की लिस्ट आ जाएगी। अब जिस सेंटर के बारे में जानना चाहते हैं, उस पर टैप करें। सामने आ रहे सेंटर्स के अलावा और भी देखने के लिए मोर प्लेसेस पर टैप कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट पर बोल कर सर्च करें
इसी प्रकार असिस्टेंट की मदद से भी आप बोलकर कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर सर्च कर सकते हैं। इससे आपको घर से बाहर निकालने की जरूरत नहीं होगी। आप बहुत ही आसानी से घर बैठे-बैठ एक अच्छे सेंटर को ढूंढ सकते हैं। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 8,49,553 हो गई है और 22,674 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,92,258 हो गई है।