Page Loader
यूट्यूब मोबाइल के लिए गूगल ने पेश किया एनीमेटेड लोडिंग स्क्रीन
नया एनीमेशन ब्रांड छवि बनाने के उद्देश्य से पेश किया गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब मोबाइल के लिए गूगल ने पेश किया एनीमेटेड लोडिंग स्क्रीन

Apr 24, 2023
06:31 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल ने अपने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर एनीमेटेड लोडिंग स्क्रीन को पेश किया है। एनीमेटेड लोडिंग स्क्रीन को कंपनी ने पहली बार 2022 में एंड्रॉयड टीवी के लिए पेश किया था और अब यह एनिमेटेड स्क्रीन सभी मोबाइल यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने नया एनीमेशन एक आकर्षक और आसानी से पहचानने योग्य ब्रांड छवि बनाने के उद्देश्य से पेश किया है।

एनीमेशन

कैसा दिखता है एनीमेशन?

यूट्यूब मोबाइल और एंड्रॉयड टीवी के लिए पेश किये गए एनिमेटेड लोडिंग स्क्रीन का एनीमेशन पुराने CRT टीवी (ऐसे टीवी, जो फ्लैट स्क्रीन टीवी के आविष्कार से पहले उपयोग किए जाने वाले कैथोड रे ट्यूब का उपयोग करते थे) से प्रेरित लगता है। एंड्रॉयड टीवी की तरह मोबाइल पर भी यूट्यूब की नई लोडिंग स्क्रीन तभी दिखाई देगी, जब यूजर्स ने लंबे समय से यूट्यूब एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया हो या हाल ही में ऐप को अपडेट किया हो।