कॉलिंग में आ रही है दिक्कत? एंड्रॉयड यूजर्स तुरंत अपडेट करें गूगल सर्च ऐप
एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ढेरों यूजर्स को कॉलिंग में दिक्कत आ रही है और अब इसकी वजह भी सामने आई है। सामने आया है कि डिवाइसेज में मौजूद बग के चलते यूजर्स को दूसरे कॉन्टैक्ट्स के साथ वॉइस कॉल्स करने का विकल्प नहीं मिल रहा था। कुछ दिन पहले पता चला कि यह बग गूगल ऐप में मौजूद था और डिवाइस के कोर-फंक्शन को प्रभावित कर रहा था। कंपनी ने यह बग अपडेट के जरिए फिक्स कर दिया है।
प्री-इंस्टॉल्ड गूगल ऐप से जुड़ी थी दिक्कत
ब्लीपिंग कंप्यूटर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एंड्रॉयड फोन्स में आ रही दिक्कत गूगल सर्च ऐप से जुड़ी थी। यह ऐप लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइसेज में प्री-इंस्टॉल्ड मिलती है। हालांकि, सर्च इंजन कंपनी ने बग की बात सामने आते ही इसे फिक्स कर दिया है और यूजर्स को ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की सलाह दी गई है। अगर आपके फोन में भी कॉलिंग से जुड़ी दिक्कत आ रही हो तो गूगल ऐप अपडेट कर लें।
कंपनी ने कम्युनिटी को दी थी जानकारी
गूगल ने खुद इस बग से जुड़ी जानकारी अपने यूजर्स और कम्युनिटी को आधिकारिक बयान में दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के ऑनलाइन फोरम पर गूगल ऑफीशियल ने इस बार में लिखा था। कंपनी ने बताया था, "एंड्रॉयड में गूगल सर्च को दिए गए लेटेस्ट अपडेट के बाद कई स्मार्टफोन यूजर्स को कॉल्स करने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि, इस बग को अपडेट के जरिए फिक्स कर दिया गया है।"
ज्यादातर यूजर्स को मिल गया अपडेट
कंपनी ने इस बग का फिक्स पहले ही रोलआउट कर दिया है और ज्यादातर यूजर्स अपनी गूगल सर्च ऐप अपडेट कर चुके हैं। इसके अलाना जिन डिवाइसेज में ऑटोमैटिक अपडेट्स का विकल्प इनेबल है, उनमें ऐसा कोई फिक्स रिलीज करते ही ऐप्स अपडेट हो जाती हैं। ऐसे यूजर्स को अलग से कुछ करने की जरूरत नहीं है और उनके डिवाइस में कॉलिंग से जुड़ी दिक्कत अपने आप फिक्स हो जाएगी।
गूगल प्ले स्टोर पर चेक करें अपडेट
अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्होंने लिमिटेड मोबाइल डाटा बचाने के लिए ऑटोमैटिक अपडेट्स इंस्टॉलेशन ऑफ कर रखा है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट करनी होगी। 'माय ऐप्स' की लिस्ट में आप गूगल सर्च ऐप पर टैप कर देख सकते हैं कि लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल है या नहीं। ऐप के नाम पर टैप करने के बाद 'ओपेन' विकल्प दिखे तो ऐप अपडेटेड है। ऐसा ना होने की स्थिति में यहीं 'अपडेट' बटन आपको दिया जाएगा।
गूगल सर्च डेस्कटॉप में मिला डार्क मोड
गूगल ने लंबे इंतजार के बाद यूजर्स के लिए गूगल सर्च डेस्कटॉप पर डार्क मोड रोलआउट कर दिया है। अब बड़ी स्क्रीन पर गूगल सर्च करते वक्त आप ब्राइट वेब पेज को इंकी ग्रे कलर में स्विच कर सकते हैं। गूगल ऐप में यूजर्स को पहले ही यह विकल्प मिल रहा था और अब इसे गूगल सर्च डेस्कटॉप पर भी डार्क मोड इनेबल किया जा सकता है। नया फीचर वेबसाइट पर सर्वर साइड अपडेट के जरिए शामिल किया गया है।