
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में जल्द मिलेगा नया स्लीप टाइमर फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
गूगल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अपनी यूट्यूब मोबाइल ऐप के लिए नए फीचर पर काम कर रही है।
स्लीप टाइमर फीचर यूजर्स को गूगल प्ले म्यूजिक पर मिलता था, लेकिन इसे यूट्यूब म्यूजिक ऐप का हिस्सा अब तक नहीं बनाया गया।
नई रिपोर्ट के मुताबिक, स्टीप टाइमर फीचर यूट्यूब म्यूजिक ऐप में सबसे नीचे दिखने वाली शीट का हिस्सा बनेगा, जहां सभी प्लेबैक कंट्रोल्स मिलते हैं।
गूगल प्ले म्यूजिक में इसे इनेबल करने के लिए मेन सेटिंग्स में जाना पड़ता था।
रिपोर्ट
यूजर्स के सोने पर बंद हो जाएगा म्यूजिक
9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल यूट्यूब म्यूजिक ऐप में नया स्लीप टाइमर फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा।
स्लीप टाइमर फीचर की मदद से अगर यूजर्स यूट्यूब म्यूजिक ऐप में गाने प्ले करने के बाद सो गए, तो म्यूजिक अपने आप बंद हो जाएगा।
इसके अलावा यूजर्स अपने ट्रैक्स के बीच में ब्रेक्स भी शेड्यूल कर सकेंगे। बता दें, यूजर्स लंबे वक्त से इस फीचर का इंतजार कर रहे थे।
फीचर
प्लेबैक कंट्रोल्स के साथ मिलेगा नया फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स को ऐप में सबसे नीचे स्लीप टाइमर का विकल्प मिलेगा, जहां बाकी प्लेबैक कंट्रोल्स मिलते हैं।
इसके अलावा रिपोर्ट में यूट्यूब म्यूजिक ऐप में मिले स्ट्रिंग ऑफ कोड्स का जिक्र भी है, जिससे सामने आया है कि यूजर्स को ऐक्टिव टाइमर पर बाकी बचा वक्त भी दिखाया जाएगा।
यूजर्स चाहें तो अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें पांच मिनट और जोड़ सकते हैं, या फिर इसे कैंसल कर सकते हैं।
इंतजार
नए फीचर का रोलआउट अभी फाइनल नहीं
यूट्यूब म्यूजिक ऐप के लिए स्लीप टाइमर फीचर रोलआउट होने की बात अभी कन्फर्म नहीं हुई है।
संभव है कि गूगल इस फीचर को लॉन्च ना करे या फिर इसे कुछ बदलावों के साथ ऐप का हिस्सा बनाया जाए।
इसके अलावा पिछले महीने यूट्यूब म्यूजिक ऐप में यूजर्स को उनकी 'मिक्स्ड फॉर यू' प्लेलिस्ट ग्रिड व्यू में देखने का विकल्प दिया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स मूड के हिसाब से प्लेलिस्ट और म्यूजिक का चुनाव कर सकते हैं।
अपडेट
यूट्यूब म्यूजिक ऐप को मिले कई फीचर्स
बीते दिनों यूट्यूब म्यूजिक को एक नया अपडेट मिला, जिसके साथ गूगल की ओनरशिप वाली स्ट्रीमिंग ऐप को ढेरों फीचर्स मिले।
यह अपडेट बेहतर रेडियो एल्गोरिद्म, नया शफल फीचर, नए इंटरफेस चेंजेस और फैमिली लिसनिंग जैसे फीचर्स लेकर आया है।
नए फीचर्स को यूट्यूब म्यूजिक से जुड़े गूगल डिवेलपमेंट प्लान्स का हिस्सा हैं, जिन्हें फरवरी और मार्च में शेड्यूल किया गया।
नए अपडेट के साथ यूट्यूब ऐप फॉर वियरOS यूजर्स को डाउनलोडेड म्यूजिक शफल करने का मौका भी देगी।
रेडियो
दिया गया रिकमेंडेड रेडियोज टैब
यूट्यूब म्यूजिक मोबाइल ऐप में यूजर्स को नया 'रिकमेंडेड रेडियोज' टैब दिखाया जा रहा है।
हालांकि, यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और सभी यूजर्स को नहीं दिख रहा।
यूट्यूब म्यूजिक ऐप में मिलने वाले रेडियो फीचर के साथ यूजर्स की पसंद के हिसाब से गानों की प्लेलिस्ट अपने आप तैयार कर दी जाती है।
नया टैब मोबाइल ऐप की होम स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, लेकिन इसे खोजने के लिए यूजर्स को स्क्रॉल करना पड़ता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जून, 2018 में आई मौजूदा म्यूजिक सर्विस के साथ यूट्यूब यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं। यूट्यूब म्यूजिक सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बनी और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया।