पार्किंग की जगह पर भूल गए हैं कार की लोकेशन तो अपने स्मार्टफोन से लगाएं पता
अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादातर लोग उसे पार्किंग में पार्क करते हैं, क्योंकि वहां से उसके चोरी होने आदि का खतरा कम होता है। कई मॉल्स आदि की पार्किंग की जगह काफी ज्यादा होती है और उनमें कार पार्क करने के बाद आप कई बार भूल जाते हैं कि आपने किस लेन में कार पार्क की है। हालांकि, अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने स्मार्टफोन की मदद से उसे आसानी से ढूंढ सकते हैं।
गूगल मैप्स का करें उपयोग
गूगल मैप्स की मदद से लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हैं। अब आप इसका उपयोग आप कार कहां पार्क है, उस जगह का पता भी लगा सकते हैं। साथ ही गूगल मैप्स की मदद से रास्ता निकालकर वहां तक पहुंच भी सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में लेटेस्ट गूगल मैप्स होना चाहिए। इतना ही नहीं लोकेशन इनेबल होनी चाहिए और एंड्रॉयड मार्शमैलो या इससे ऊपर वाला होना चाहिए।
कैसे करें उपयोग?
कार पार्क करने के बाद आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स ओपन करना होगा। उसके बाद सामने आ रहे करंट लोकेशन के लिए बने ब्लू पिन पर टैप करना होगा। ऐसा करने पर आपके सामने तीन ऑप्शन्स आ जाएंगे। आपको उनमें से सेव योर पार्किंग ऑप्शन पर टैप करना होगा। बता दें कि यहां आप पार्किंग नंबर और वहां की फोटो के साथ-साथ अन्य कई चीजें ऐड कर सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट की लें मदद
इसके अलावा भी एक बहुत आसान तरीका है। आप गूगल असिस्टेंट को अपनी पार्किंग लोकेशन याद रखने के लिए कह सकते हैं। इसके लिए आपको कहना होगा 'रिमेंबर वेहर आई हेव पार्कड।' अब लोकेशन अपने आप सेव हो जाएगी।
कैसे लगाएं पता?
अब पार्किंग वाली जगह पर आकर अगर आप उस लोकेशन को भूल गए हैं, जहां आपने कार पार्क की थी तो गूगल मैप्स को ओपन करें। उसके बाद सेवड पार्किंग कार्ड पर टैप करें। ऐसा करने के बाद डायरेक्शन बटन पर जाएं। फिर स्टार्ट बटन पर टैप कर दें। इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट से 'गूगल असिस्टेंट वेहर इज माई कार' कहकर भी उसका पता लगा सकते हैं। इस तरीके से आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा।