
यूट्यूब लॉन्च कर सकती है अपना स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म, एंटरटेनमेंट कंपनियों के साथ करेगी पार्टनरशिप
क्या है खबर?
अल्फाबेट की ओनरशिप वाली यूट्यूब वीडियो स्पेस में अपना विस्तार करते हुए जल्द खुद की स्ट्रीमिंग सेवा लॉन्च कर सकती है।
बीते दिनों सामने आई द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया है कि यूट्यूब का नया प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग वीडियो सेवाओं का ऑनलाइन स्टोर हो सकता है।
यूट्यूब इस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनने के लिए कई एंटरटेनमेंट कंपनियों से बात कर रही है, जिसे इंटरनल सोर्स 'चैनल स्टोर' कह रहे हैं।
रिपोर्ट
करीब 18 महीनों से चल रहा है प्लेटफॉर्म पर काम
रिपोर्ट में कहा गया है कि वीडियो शेयरिंग सेवा अपने नए प्लेटफॉर्म पर करीब 18 महीने से काम कर रही है और इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसे समय में जब ज्यादा से ज्यादा यूजर्स केबल या सैटेलाइट सेवाओं के बजाय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, यूट्यूब की कोशिश नए मार्केट में कदम रखते हुए अपने मौजूदा और नए यूजर्स को ऐसे विकल्प देने की होगी।
टक्कर
वीडियो स्ट्रीमिंग मार्केट में तेज हुई प्रतिस्पर्धा
यूट्यूब अकेली कंपनी नहीं है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
हालांकि, अल्फाबेट ने इस योजना पर अभी कुछ नहीं कहा है।
पिछले सप्ताह द न्यू यॉर्क टाइम्स ने बताया कि वॉलमार्ट इंक. मीडिया कंपनियों के साथ बात कर रही है और स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट को अपनी मेंबरशिप का हिस्सा बनाना चाहती है।
अभी डिज्नी+, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और ऐपल टीवी जैसी सेवाओं के पास सबसे ज्यादा स्ट्रीमिंग शेयर है।
फायदा
यूट्यूब को मिलेगा मौजूदा यूजरबेस का फायदा
वीडियो शेयरिंग से जुड़े सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म यूट्यूब के पास पहले ही बड़ा यूजरबेस है, जिसके चलते नए प्लेटफॉर्म को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
Statista के मुताबिक दुनिया भर में हर महीने 2.6 अरब से ज्यादा इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं।
इन यूजर्स के साथ यूट्यूब अपने नए प्लेटफॉर्म के सब्सक्राइबर्स आसानी से जुटा सकती है।
हालांकि, प्लेटफॉर्म के काम करने के तरीके या फिर UI से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पहली बार किसी दूसरे विकल्प से पिछड़ गई है और वाल्ट डिज्नी की सब्सक्रिप्शन सेवा डिज्नी+ ने इसे पीछे छोड़ दिया है। जून में खत्म हुई कंपनी की तीसरी वित्तीय तिमाही में इसके 22.1 करोड़ सब्सक्राइबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं।
प्रीमियम
अभी प्रीमियम सेवा ऑफर करती है यूट्यूब
यूट्यूब अभी अपने यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है, जिससे यूजर्स को ऐड-फ्री अनुभव मिलता है।
यानी कि फ्री यूजर्स की तरह उन्हें वीडियोज या गानों के बीच में विज्ञापन देखने या सुनने को नहीं मिलते।
साथ ही वीडियोज को ऑफलाइन डाउनलोड करने और बाद में देखने का विकल्प मिल जाता है।
इसके अलावा प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड और पिक्चर-इन-पिक्चर प्लेबैक जैसे खास फीचर्स भी दिए जाते हैं।
म्यूजिक
म्यूजिक स्ट्रीमिंग स्पेस में सफल रही कंपनी
ऑडियो एंड म्यूजिक स्ट्रीमिंग स्पेस में यूट्यूब पहले ही सफल कोशिश कर चुकी है और यूट्यूब म्यूजिक सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में शामिल है।
जून, 2018 में आई मौजूदा म्यूजिक सर्विस के साथ यूजर्स म्यूजिक सुनने के लिए भुगतान करने लगे हैं।
बीते तीन साल में यूट्यूब म्यूजिक सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बनी और कंपनी ने गूगल प्ले म्यूजिक ऐप बंद कर यूजर्स को इसपर माइग्रेट कर दिया है।