सौर तूफान की भविष्यवाणी के लिए नासा AI का करेगी उपयोग, जानिए क्या होगा फायदा
अंतरिक्ष एजेंसी नासा सौर तूफान के बारे में सटीक भविष्यवाणी करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) पर चलने वाली तकनीक डीप लर्निंग जियोमैग्नेटिक पर्टर्बेशन (DAGGER) का उपयोग करेगी। DAGGER विभिन्न अंतरिक्ष सैटेलाइटों से डाटा एकत्र करता है, जो सूर्य और भू-आधारित ऑब्जर्वेटरी की निगरानी कर रहे हैं और सौर तूफानों की तलाश कर रहे हैं। यह तूफान आने से 30 मिनट पहले या उससे भी जल्दी और सटीक रूप से भविष्यवाणी कर सकता है।
इस तकनीक से क्या होगा फायदा?
इस तकनीक के उपयोग होने से सौर तूफान आने से पहले संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और पावर ग्रिड को सुरक्षित रखने के लिए उपाय किया जा सकेगा। जिन क्षेत्रों में संचार व्यवस्था बाधित होने की संभावना होगी, वहां संचार के लिए दूसरी व्यवस्था की जा सकेगी। बता दें कि शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे GPS तथा इंटरनेट समेत अन्य वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं।