पब्लिक वाई-फाई से हैक हो सकता है आपका डिवाइस, बचने के लिए अपनाएं ये तरीके
कई लोग फ्री का इंटरनेट यूज करने के लिए पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको पता नहीं कि इससे आप हैकर्स के निशाने पर बड़ी आसानी से आ सकते हैं। सार्वजनिक स्थान पर लगे वाई-फाई का उपयोग करने वाले यूजर्स को पता भी नहीं चलता और उनके डिवाइस से हैकर्स उनका निजी और जरूरी डेटा उड़ा लेते हैं। आइये जानते हैं कुछ टिप्स, जिनका ध्यान रखकर आप हैकर्स से अपने डिवाइस को सुरक्षित रख सकते हैं।
सत्यापित वाई-फाई का ही करें इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने पब्लिक वाई-फाई यूजर्स को बचने के लिए कुछ तरीके बताए हैं। इसके अनुसार, होटल, मॉल, हवाई अड्डे या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे वाई-फाई का इस्तेमाल करने से पहले, वहां के कर्मचारियों से उसका नाम और लॉगिन का सही तरीका जान लेना चाहिए। इसका इस्तेमाल करते समय कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग के लिए उपयोग करने से बचें, जिससे डाटा चोरी होने की संभावना रहती है।
साइबर अपराध होने पर करें शिकायत
हैकिंग से बचने के लिए कोई जरूरी काम नहीं होने पर पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और जैसे ही आपका काम हो जाए तो तुरंत अपना डिवाइस इससे डिस्कनेक्ट कर दें। साथ ही अपने डिवाइस में OS और एंटी-वायरस को हमेशा अपडेट रखें और ऑटोकनेक्ट ऑप्शन हमेशा बंद करके रखें और उपयोग में ना होने पर वाई-फाई सेटिंग बंद कर दें। साइबर अपराध होने पर incident@cert-in.org.in या 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।