भारतीय रेलवे: यहाँ जानें रेलवे स्टेशन पर लगे वाई-फाई का मुफ़्त में इस्तेमाल कैसे करें
क्या है खबर?
डिजिटल युग में इंटरनेट एक बहुत बड़ी ज़रूरत बन गया है।
यही वजह है कि घर से लेकर कैफ़े और होटल से लेकर स्टेशन हर जगह वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।
हाल ही में भारतीय रेलवे ने घोषणा की कि देश के 1,000 से ज़्यादा रेलवे स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है।
अगर आप भी रेलवे स्टेशन पर जाकर इस वाई-फाई का मुफ़्त में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो जानें क्या करना होगा।
जानकारी
मुफ़्त वाई-फाई सुविधा पर जनता का कहना
रेलवे द्वारा प्रदान की जानें वाली मुफ़्त वाई-फाई सेवा का जनता ने दिल खोलकर स्वागत किया है। फरवरी तक इस सुविधा का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या 1.1 करोड़ तक और डाटा उपयोग लगभग 9,000TB तक पहुँच गया था।
इस्तेमाल
कैसे लें मुफ़्त वाई-फाई सेवा का लाभ
आपको बता दें कि कोई भी स्मार्टफोन उपयोगकर्ता देशभर में लगे रेलवे स्टेशनों के वाई-फाई को इस्तेमाल कर सकता है।
जब भी आप किसी ऐसे रेलवे स्टेशन पर होते हैं, जहाँ वाई-फाई की सुविधा है, तो उससे जुड़ने के लिए पहले अपने फोन की वाई-फाई सेटिंग में जाएँ और वहाँ 'रेलवायर' नेटवर्क का चुनाव करें।
अब ब्राउज़र में 'www.railwire.co.in' पर जाकर अपना फोन नंबर दर्ज करें और SMS प्राप्त करें। अब चार अंकों का OTP दर्ज करें।
बदलाव
स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फाई कर रहा लोगों की मदद
जब से भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर मुफ़्त वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई है, तब से इससे आए बदलाव की कई दिल छू जानें वाली कहानियाँ भी सामने आ रही हैं।
उदाहरण के लिए, केरल का एक कूली ने मुफ़्त वाई-फाई का इस्तेमाल करके पढ़ाई की और केरल लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की।
वहीं एक दूसरे मामले में एक महिला ऑटोचालक ने अपने बच्चे की अध्ययन सामग्री को डाउनलोड करने के लिए रेलवे स्टेशन का रूख किया।