अब दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा, ऐसे उठाएं फायदा
दिल्ली मेट्रो में अब यात्री फ्री वाई-फाई का मजा उठा पाएंगे। 2 जनवरी, 2020 से दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो गई है। कुल 22.7 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर कुछ छह स्टेशन है। इस लाइन को 2011 में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ भागीदारी में शुरू किया गया था। 2013 में रिलायंस के बाहर होने के बाद अब DRMC इस लाइन पर मेट्रो का संचालन करती है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
कैसे उठाएं वाई-फाई का फायदा?
अगर आप एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो में सफर करते हुए वाई-फाई एक्सेस करना चाहते हैं तो आपको 'METROWIFI_FREE' नेटवर्क पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपसे फोन नंबर मांगा जाएगा। इस नंबर आपको एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) मिलेगा। OTP डालने के बाद आपका लॉग इन प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद आप पूरे सफर के दौरान फ्री वाई-फाई का फायदा उठा सकते हैं। यानी आपको मेट्रो में सफर के दौरान मोबाइल डाटा इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।
स्टेशनों पर पहले से जारी है फ्री इंटरनेट सुविधा
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी छह स्टेशनों पर 2016 में फ्री वाई-फाई सेवा शुरू की थी। अब इस सेवा का विस्तार करते हुए ट्रेन के अंदर भी शुरू किया गया है। 2017 में दिल्ली मेट्रो ने ब्लू लाइन के सभी 50 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सर्विस शुरू की थी। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस पर वाई-फाई सर्च कर 'Our DMRC Free Wi-Fi' में लॉग इन करना होता है।
बाकी स्टेशनों पर भी शुरू होगी फ्री वाई-फाई सर्विस
दिल्ली मेट्रो की कई लाइनें अंडरग्राउंड है। ट्रेन जब टनल में होती है तो यात्रियों को नेटवर्क की समस्या आती है। इसे दूर करने के लिए कई लाइनों पर ऐसी सर्विस शुरू होगी। जल्द ही येलो लाइन के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई मिलेगी।
टनल में कैसे पहुंचेगा नेटवर्क?
चलती ट्रेन में यात्रियों तक वाई-फाई सिग्नल पहुंचाने के लिए टू-लेवल नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत ट्रेन टू टनल रेडियो नेटवर्क स्थापित किया जाएगा, जो स्टेशन से ट्रेन में लगे पोर्टेबल स्टेशन तक सिग्नल पहुंचाएगा। इसके बाद ट्रेन का इनर नेटवर्क सिस्टम इस सिग्नल को ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के डिवाइस तक पहुंचाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव मंदिर) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी-बॉटेनिकल) को छोड़कर सभी लाइनों में यह सेवा शुरू की जाएगी।