जानिए 4K वीडियो ऑनलाइन चलाने के लिए कितनी इंटरनेट स्पीड होनी चाहिए
क्या है खबर?
अगर आप अपने स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन या लैपटॉप पर 4K वीडियो ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको अपने इंटरनेट कनेक्शन का प्लान चुनते समय स्पीड पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
अगर आप किसी वीडियो को बिना अटके अपने डिवाइस पर 360p SD (स्टैंडर्ड डेफिनेशन) क्वालिटी में देखना चाहते हैं तो इंटरनेट की स्पीड 0.7Mbps होनी चाहिए।
इसी तरह 480p SD क्वालिटी में ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए 1.1Mbps इंटरनेट स्पीड की जरूरत होती है।
इंटरनेट स्पीड
अन्य प्रकार के वीडियो के लिए इंटरनेट स्पीड
अगर आपके इंटरनेट की स्पीड 2.5Mbps या इससे अधिक है तो आप बिना रुके किसी वीडियो का आनंद 720p HD (हाई डेफिनेशन) क्वालिटी में ले सकते हैं।
1080p FHD (फुल हाई डेफिनेशन) में बिना अटके ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए आपको 5Mbps इंटरनेट स्पीड की जरूरत होगी।
इसके अतिरिक्त बिना रुकावट किसी वीडियो को आप अगर 2160p 4K UHD (अल्ट्रा हाई डेफिनेशन) में ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपके इंटरनेट की स्पीड कम से कम 20Mbps होनी चाहिए।