जियो एयरफाइबर को 6,000 रुपये कीमत में किया जा सकता है लॉन्च, ऐसा करेगा काम
रिलायंस ने पिछले साल कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में जियो एयरफाइबर को पेश किया था। उस समय कंपनी ने इसकी उपलब्धता, फीचर्स और इसके काम करने के तरीके के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। अब कुछ रिपोर्ट्स और ट्विटर यूजर्स के जरिए ये जानकारी सामने आ रही है कि जियो जल्द ही अपना एयरफाइबर लॉन्च करने की तैयारी में है। एक ट्विटर यूजर ने पोर्टेबल और फिक्स्ड, 2 तरह के जियो एयरफाइबर की जानकारी दी है।
एयरफाइबर के हो सकते हैं 2 वेरिएंट
प्रोफाइल के मुताबिक टेक्नोलॉजी कवर करने वाले अभिषेक यादव नाम के ट्विटर यूजर ने जियो एयरफाइबर के मॉडल, फीचर और संभावित कीमत के बारे में जानकारी दी है। अभिषेक के मुताबिक, जियो एयरफाइबर लगभग 2 महीनों के भीतर लॉन्च होगा और इसकी कीमत 6,000 रुपये के आसपास होगी। उनके मुताबिक जियो एक नॉन मूवेबल यानी एयरफाइबर फिक्स्ड लॉन्च करेगा और इसका एक मूवेबल वेरिएंट होगा। मूवेबल वेरिएंट को स्मार्टफोन की तरह कहीं भी ले जाया जा सकता है।
एयरफाइबर फिक्स्ड में होंगे 2 यूनिट
एयरफाइबर फिक्स्ड 2 यूनिट के साथ आता है। इसमें एक यूनिट छत पर इंस्टाल होता है और ये दूसरी यूनिट यानी राउटर से केबल के जरिए कनेक्ट होती है। जियो एयरफाइबर में 5G सिम कार्ड लगाई जा सकती है और ये 1Gbps तक की इंटरनेट स्पीड देगा। एयरफाइबर सेट टॉप बॉक्स को भी सपोर्ट करता है। इसका एयरफाइबर वाईफाई 6 मूवेबल वेरिएंट है। इसके मूवेबल डिवाइस को लोकेशन की परवाह किए बिना कहीं भी ले जाया जा सकता है।
इंटरनेट स्पीड और लेटेंसी के मामले में 4G डोंगल से बेहतर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष किरण थॉमस ने भी कहा है कि जियो एयरफाइबर कुछ महीने में लॉन्च किया जाएगा। मूवेबल एयरफाइबर के काम का तरीका काफी हद तक वायरलेस 4G डोंगल की तरह है। हालांकि, ब्रॉडबैंड जैसी इंटरनेट स्पीड, लो लेटेंसी आदि इसकी कुछ खासियत भी हैं, जो इसे 4G डोंगल से अलग, बेहतर और उपयोगी बनाती हैं। फिक्स्ड एयरफाइबर DTH की तरह काम करता है। छत पर रखी डिवाइस राउटर को डाटा ट्रांसमिट करेगी।
रिलायंस पहले से दे रही है जियोफाइबर की सुविधा
एयरफाइबर से पहले रिलायंस की तरफ से जियोफाइबर की सुविधा दी जा रही है। जियो के अलावा एयरटेल 'एक्स्ट्रीम' नाम से और टाटा 'प्ले' नाम से ऐसी ही सुविधा दे रही है। ये एक सामान्य ब्रॉडबैंड सर्विस ही है। अंतर सिर्फ इतना है कि इनमें ब्रॉडबैंड में इस्तेमाल होने वाले साधारण वायर की जगह फाइबर वायर का उपयोग होता है। इससे इंटरनेट की स्पीड और लेटेंसी आदि और बेहतर होती है।
जियोफाइबर और एयरफाइबर में अंतर
जियो फाइबर वायर आधारित इंटरनेट सर्विस होने के चलते सिर्फ उन्हीं चुनिंदा क्षेत्रों में काम करती है, जहां फाइबर लाइन उपलब्ध है। सीधे कहें कि जियो फाइबर की सुविधा के लिए एक सेटअप और उपलब्धता की जरूरत होती है। दूसरी तरफ जियो एयरफाइबर वायरलेस प्लग-एंड-प्ले डिवाइस भी है। यूजर इसे अपने साथ कार, बस, एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग आदि कहीं भी ले जा सकते हैं। जियो फाइबर के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।