ऑनलाइन ATM कार्ड अपग्रेड करना चाहता था व्यक्ति, जालसाजों ने ठग लिए 1.33 लाख रुपये
साइबर जालसाज अलग-अलग पैतरे अपनाकर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर अपराध का एक नया मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है, जहां जालसाजों ने ATM कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल शिकायत दर्ज कर इस मामले की पड़ताल कर रही है।
जालसाज ने ऐसे की ठगी
पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें बैंक कार्ड अपग्रेड करने का ऑफर दिया गया था। इस विज्ञापन में मौजूद फोन नंबर पर जब पीड़ित में कॉल किया तो कार्ड अपग्रेड करने के लिए एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा। पीड़ित ने अपना ऐप इंस्टॉल किया और उसमें अपनी वित्तीय जानकारी को दर्ज किया। इसके कुछ ही देर बाद उसके बैंक अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1.33 लाख रुपये कट गए।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?
ऐसी ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी अपने बैंक कार्ड को अपग्रेड करने के लिए हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें। कभी भी अपने फोन में किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें और किसी अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा करने से परहेज करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।