नौकरी का झांसा देकर जालसाज ने महिला से ठगे 1 करोड़ रुपये, पुलिस में किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक महिला से 1 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।
इस ठगी को अंजाम देने के लिए पीड़िता को जालसाजों ने एक पार्ट-टाइम नौकरी करके अच्छा पैसा कमाने का झांसा दिया था। महिला की शिकायत के बाद धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय की साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
ठगी
पीड़िता से ऐसे हुई ठगी
पीड़िता को व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि वह पार्ट-टाइम नौकरी करके अच्छे पैसे कमा सकती है।
उसने काम करना शुरू किया तो उसे कुछ वीडियो लाइक करने होते थे, जिसके बदले जालसाज उसे भुगतान कर रहे थे।
इसके बाद जालसाज ने उसे कुछ पैसे का निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। पीड़िता ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर दिया, जो उसे अब तक वापस नहीं मिले हैं।
बचाव
नौकरी के नाम पर हो रही ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी विश्वसनीय जॉब पोर्टल के जरिए ही नौकरी की तलाश करें।
अगर किसी अन्य माध्यम से आपको नौकरी के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है तो उसे व्यक्ति की जांच पूरी करें। किसी कंपनी के लिए आवेदन करने से पहले वैकेंसी और संबंधित कंपनी के बारे में जांच करें।
अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।