भारत का स्वदेशी तकनीक से विकसित 4G नेटवर्क तैयार, सरकार ने किया नया खुलासा
निजी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद यूजर्स का झुकाव भारत संचार निगम (BSNL) के नेटवर्क की तरफ देखने को मिल रहा है। सरकार भी BSNL को मजबूत बनाने में जुट गई है। इसको लेकर दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि घरेलू 4G नेटवर्क तैयार है और इसे 5G में बदलने पर काम चल रहा है। उनके मुताबिक अगले 6 महीनों में ज्यादातर हिस्सो में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा।
डेढ़ साल में विकसित हुई भारत की तकनीक
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के तहत संकल्प लिया है कि भारत अपना 4G स्टैक, कोर सिस्टम या टावर विकसित करेगा, जिसे पूरा करने में हमें डेढ़ साल लगे। भारत अपनी स्वदेशी तकनीक वाला पांचवां देश बन गया है।" मंत्री सिंधिया ने कहा कि टावरों को खड़ा करने का काम चल रहा है। अगले साल मार्च तक हम 1 लाख टावर स्थापित कर लेंगे, जिससे तेजी से डाउनलोड करने और टेलीविजन देखने में मदद मिलेगी।
मार्च, 2025 तक लगेंगे 1 लाख टावर
ज्योतिरादित्य सिंधिया, "हम इस 4G कोर पर 5G का उपयोग कर सकते हैं। हमें 5G कनेक्टिविटी के लिए टावर्स में कुछ बदलाव करने होंगे और इस पर काम चल रहा है। हम जल्द ही 4G से 5G तक का सफर पूरा कर लेंगे।'' सरकार की तरफ से बताया गया है कि BSNL के यूजरबेस में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, टेलीकॉम टैरिफ में मूल्य वृद्धि के बाद से BSNL ने 27.5 लाख से अधिक यूजर जोड़े हैं।