Page Loader
राखी सावंत ने पूर्व पति रितेश के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए मामला
राखी सावंत ने पूर्व पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

राखी सावंत ने पूर्व पति रितेश के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए मामला

Jun 12, 2022
02:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री राखी सावंत को भला कौन नहीं जानता। वह फिल्मों से अधिक अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इस साल फरवरी में उनकी जिंदगी में भूचाल तब आ गया, जब उन्होंने अचानक अपने पति रितेश सिंह से अलग होने का ऐलान कर दिया। अब उन्होंने अपने पूर्व पति रितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राखी ने रितेश पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट

मुंबई के ओशविरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, राखी ने रितेश के खिलाफ सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई के ओशविरा पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री ने मामला दर्ज करवाया है। राखी ने बताया कि रितेश उनकी जिंदगी को बर्बाद करना चाहते हैं। राखी ने कहा कि रितेश उनसे बदला लेना चाहते हैं। हालांकि, इस मामले में फिलहाल रितेश की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बयान

रितेश ने मेरा फेसबुक, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट्स हैक कर लिया- राखी

राखी ने कहा, "मैं पुलिस थाने आई हूं, क्योंकि मेरे पूर्व पति मुझे बहुत परेशान कर रहे हैं। उन्होंने मेरा फेसबुक, इंस्टाग्राम और जीमेल अकाउंट्स हैक कर लिया है। उन्होंने मेरे सभी अकाउंट्स में अपना नाम और नंबर डाल दिया है।" उन्होंने आगे बताया, "जब हम साथ थे, तब वह मेरे सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर रहे थे। उनसे अलग होने के बाद भी मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स का पासवर्ड नहीं बदला।"

परेशानी

गूगल पे और फोन पे को एक्सेस नहीं कर पा रहीं राखी

राखी के बॉयफ्रेंड आदिल ने खुलासा किया कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स में लॉग इन करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार हो गईं। उन्होंने बताया कि राखी अपने गूगल पे और फोन पे को भी एक्सेस नहीं कर पा रही हैं। राखी का कहना है कि रितेश उनके अकाउंट्स से कलर्स टीवी के बारे में गलत चीजें लिख रहे हैं। राखी की मानें तो रितेश उनकी छवि को खराब करने की कोशिश में लगे हैं।

धमकी

राखी को मिली बिहार के कोर्ट में घसीटने की धमकी

राखी ने बताया कि रितेश ने उन्हें चेतावनी दी कि वह उनके खिलाफ बिहार के कोर्ट में दस मामले दर्ज करवाएगा। राखी ने कहा, "जब से मैं आदिल के साथ रह रही हूं, तभी से वह मुझे परेशान कर रहा है। वह पहले से ही शादीशुदा था, जब उसने मेरे साथ शादी की थी। मैं 'बिग बॉस' में गया और उसकी पूरी कहानी सामने आ गई। मैंने फिर भी उसे माफ किया और उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करवाया।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

राखी ने रितेश से 2019 में शादी की थी, लेकिन उनके पति की कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी। ऐसे में यह बात उठती थी कि राखी ने शादी की है या नहीं? 'बिग बॉस 15' में पहली बार दोनों की पब्लिक अपीयरेंस दिखी थी।

न्यूजबाइट्स प्लस

इन वजहों से राखी को कहा जाता है ड्रामा क्वीन

मीटू अभियान के दौरान जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, तब राखी ने खुलकर नाना का साथ दिया था। राखी ने कहा था कि तनुश्री समलैंगिक हैं और उन्होंने उनके साथ कई बार बलात्कार किया। इसके अलावा राखी ने एक वीडियो में कहा था कि वह अपना स्तन दान करना चाहती हैं। एक बार राखी ने कहा था कि अनूप जलोटा तो ठीक से चल भी नहीं सकते, तो कांड क्या करेंगे?