स्पेस-X ने 36 घंटे के अंदर लॉन्च किए तीन रॉकेट्स, बनाया नया रिकॉर्ड
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क भविष्य की दुनिया तैयार कर रहे हैं और उनकी अलग-अलग कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में सबसे सफल प्राइवेट कंपनियों में शामिल स्पेस-X ने अब एक और रिकॉर्ड बनाया है। 36 घंटे के अंदर स्पेस-X की ओर से तीन सफल रॉकेट लॉन्च किए गए हैं। बता दें, ये सभी रॉकेट प्रक्षेपण के बाद सफलतापूर्वक धरती पर वापस भी आ गए हैं।
फ्लोरिडा से लॉन्च हुआ टू-स्टेज फाल्कन 9 रॉकेट
www.space.com की रिपोर्ट में इस रॉकेट लॉन्च से जुड़ी जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, एक टू-स्टेज फाल्कन 9 रॉकेट को फ्लोरिडा के केप कान्वेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रविवार को लॉन्च किया गया। यह रॉकेट लूइजियाना की कंपनी ग्लोबलस्टार के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा तक लेकर गया। लॉन्च के करीब एक घंटे 50 मिनट बाद सैटेलाइट इसकी कक्षा में स्थिर हो गया और इसके कम्युनिकेशन टूल्स ठीक से काम कर रहे हैं।
एलन मस्क ने ट्वीट में दी बधाई
स्पेस-X के CEO और फाउंडर एलन मस्क ने एक ट्वीट में कंपनी की फाल्कन टीम को बधाई दी और इस उपलब्धि की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'स्पेस-X फाल्कन टीम को दो दिनों के अंदर तीन सफल लॉन्च करने के लिए बधाई।' कंपनी ने भी अपने मिशन की सफलता की जानकारी ट्वीट में दी और लिखा, 'ग्लोबलस्टार FM15 के सफल डिप्लॉयमेंट की पुष्टि की जाती है।' इससे पहले कंपनी ने 17 जून और 18 जून को भी लॉन्चेज किए थे।
पिछले सप्ताह भेजे 53 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स
17 जून को कंपनी ने NASA के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर से इसकी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक से जुड़े 53 सैटेलाइट्स लॉन्च किए। इसके अलावा 18 जून को स्पेस-X ने जर्मन मिलिट्री के लिए एक रेडार सैटेलाइट भी लॉन्च किया, जिसे कैलिफोर्निया के वेंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से रवाना किया गया। इन मिशन्स के साथ कंपनी ने अपनी क्षमता जाहिर कर दी है और अंतरिक्ष की दुनिया में मजबूत दावा पेश किया है।
इस साल दूसरी बार किया ट्रिपल-लॉन्च
शुक्रवार को लॉन्च किए मिशन के साथ स्पेस-X ने नया रॉकेट-रीयूज रिकॉर्ड बनाया है, क्योंकि इसे लेकर जाने वाला फर्स्ट स्टेज फाल्कन 9 अब 12 लॉन्चेज का हिस्सा रहने वाला है। स्पेस-X के मुताबिक, रविवार को इस फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज ने नवीं बार किसी अंतरिक्ष मिशन के लिए उड़ान भरी। बता दें, स्पेस-X की ओर से इस साल यह दूसरा ट्रिपल-लॉन्च है। इससे पहले कंपनी ने 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच लगातार तीन मिशन लॉन्च किए थे।
रीयूजेबल रॉकेट बनाने वाली पहली कंपनी
स्पेस-X पहली कंपनी है, जिसने बार-बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले रॉकेट तैयार किए हैं। इससे पहले तक अंतरिक्ष मिशन पर जाने वाले रॉकेट नष्ट हो जाते थे और उन्हें धरती पर वापस लाने या दोबारा इस्तेमाल करने का कोई तरीका नहीं था। मस्क ने अपने फाल्कन रॉकेट्स के साथ अंतरिक्ष स्टेशन तक जाने की लागत 90 प्रतिशत तक कम कर दी है। साल 2002 में शुरू हुई स्पेस-X को NASA से 1.6 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले महीने स्पेस-X ने पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को प्राइवेट मिशन पर भेजकर इतिहास बनाया है। एग्जिओम (Axiom) स्पेस या Ax-1 मिशन में एक पूर्व नासा वैज्ञानिक समेत चार यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा गया।