
टेलीग्राम प्रीमियम सेवा हुई लॉन्च, 70 करोड़ के पार पहुंचा ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम ने 70 करोड़ मंथली ऐक्टिव यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है और इसका यूजरबेस तेजी से बढ़ रहा है।
इस मौके पर कंपनी की ओर से टेलीग्राम प्रीमियम सेवा भी लॉन्च की गई है, जिसमें एक्सक्लूसिव फीचर्स और स्टिकर्स के लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा।
लंबे वक्त से इस टेलीग्राम प्रीमियम सेवा से जुड़े संकेत मिल रहे थे और कंपनी ने कमाई के लिए एडवर्टाइजर्स के बजाय यूजर्स का साथ लेना बेहतर समझा है।
ब्लॉग
ब्लॉग पोस्ट में की आधिकारिक घोषणा
टेलीग्राम ने एक ब्लॉग पोस्ट में टेलीग्राम प्रीमियम सेवा लॉन्च करने की घोषणा की।
कंपनी ने लिखा, 'टेलीग्राम रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही है और ढेरों यूजर्स ने हमारी टीम को सपोर्ट करने की बात कही है। आज हम टेलीग्राम प्रीमियम लॉन्च कर रहे हैं, जिस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स खुद टेलीग्राम के डिवेलपमेंट को सपोर्ट कर सकते हैं और यह सब्सक्रिप्शन आपको एक्सक्लूसिव एडिशनल फीचर्स का ऐक्सेस भी देगा।'
वजह
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन क्यों लाई मेसेजिंग ऐप?
मेसेजिंग ऐप के फाउंडर पावेल डुरोव ने बीते दिनों यह बदलाव करने की वजह बताई थी।
पावेल ने कहा था कि ढेरों यूजर्स मैसेजिंग ऐप की 'मौजूदा लिमिट्स को बढ़ाने' की मांग कर रहे थे और पेड सब्सक्रिप्शन सेवा के साथ यूजर्स को 'नो-लिमिट्स' अनुभव दिया जाएगा।
उन्होंने कहा था, "इस बारे में सोचने के बाद, हमें लगा कि सबसे ज्यादा डिमांडिंग फैन्स के लिए लिमिट्स बढ़ाने और मौजूदा फीचर्स को फ्री बनाए रखने के लिए पेड ऑप्शन अच्छा होगा।"
परेशानी
सभी यूजर्स को नहीं मिल सकते थे प्रीमियम फीचर्स
डुरोव ने कहा था, "कई यूजर्स मौजूदा लिमिट्स को बढ़ाने की मांग करते रहे हैं, इसलिए हम इस मांग को पूरा करने और हद से आगे जाने के तरीके खोज रहे हैं। हालांकि, समस्या यह है कि अगर हम सभी यूजर्स के लिए लिमिट हटा देते हैं, तो हमारे सर्वर और ट्रैफिक की कॉस्ट मैनेज कर पाना संभव नहीं होगा और सभी के लिए पार्टी खत्म हो जाएगी।"
यही वजह है कि कंपनी सभी को प्रीमियम फीचर्स नहीं दे सकती।
फीचर्स
प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलेंगे ये फीचर्स
टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को डबल्ड लिमिट्स, 4GB तक साइज लिमिट वाले फाइल अपलोड्स, तेज डाउनलोड्स और बेहतर चैट मैनेजमेंट जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।
इसके अलावा उन्हें एक्सक्लूसिव स्टिकर्स और रिऐक्शंस का ऐक्सेस भी मिलेगा।
हालांकि, नॉन-प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी इनमें से कुछ फीचर्स का फायदा मिलेगा।
उदाहरण के लिए, वे प्रीमियम यूजर्स की ओर से भेजी गईं एक्सट्रा-लार्ज फाइल्स डाउनलोड कर सकेंगे और उन्हें प्रीमियम स्टिकर्स भी दिखेंगे।
कीमत
सामने नहीं आई प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत
टेलीग्राम ऐप के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की उपलब्धता और इसकी कीमत से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं शेयर की गई है।
हालांकि, टेकक्रंच ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि इस सेवा के लिए यूजर्स को पांच डॉलर (करीब 390 रुपये) से लेकर छह डॉलर (करीब 468 रुपये) तक का भुगतान करना पड़ सकता है।
अलग-अलग मार्केट में टेलीग्राम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत अलग हो सकती है। साथ ही कंपनी मंथली के अलावा एनुअल प्लान्स भी ला सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर की मानें तो टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट है। टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं। भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है।