OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन का अनुमान, ChatGPT सबसे पहले इस फील्ड की नौकरियां करेगा खत्म
क्या है खबर?
OpenAI ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ChatGPT वर्ष 2022 में लॉन्च किया था और कुछ महीने के भीतर ही विश्वभर की टेक कंपनियों और टेक दिग्गजों के बीच ChatGPT चर्चा का विषय बन गया। कई कंपनियों और ऐप में इसका इस्तेमाल भी शुरू हो गया।
ChatGPT की वजह से कई फील्ड की नौकरियां जाने की आशंका भी है। अब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने बताया है कि ये सबसे पहले किस फील्ड की नौकरी लेगा।
नौकरी
ग्राहक सेवा की नौकरी में सबसे पहले दखल दे सकता है ChatGPT- ऑल्टमैन
एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में सैम ने कहा कि ChatGPT ग्राहक सेवा की नौकरियों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा में जल्द ही ChatGPT के दखल से नौकरियों में कटौती हो सकती है।
ABC न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में सैम ने इंसानी नौकरियों की जगह AI की संभावना के बारे में बात की थी। हालांकि, उन्होंने मनुष्य को 'असीम' रचना वाला बताया था और कहा कि उसे नई चीजें करने के लिए मिलेंगी।
फील्ड
ChatGPT इन फील्ड्स की नौकरियों के लिए भी हो सकता है खतरा
कुछ समय पहले ChatGPT से ही एक यूजर ने पूछा था कि वो कौन-सी 20 नौकरियां हैं जिनकी जगह ChatGPT लेगा।
GPT-4 ने इसके जवाब में डाटा एंट्री क्लर्क, कस्टमर सर्विस रिप्रेंटटेटिव, प्रूफ रीडर, पैरालीगल, लेखा-जोखा रखने वाले, ट्रांसलेटर, कॉपीराइटर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, टेलीमार्केटर, वर्चुअल असिस्टेंट, ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, न्यूज रिपोर्ट, ट्रैवल एजेंट, ट्यूटर, टेक्निकल सपोर्ट एनालिस्ट, ईमेल मार्केटर, कंटेंट मॉडरेटर और रिक्रूटर जैसी फील्ड का नाम लिया था।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
OpenAI ने हाल ही में लॉन्च किया GPT-4
OpenAI ने हाल ही में नया ChatGPT मॉडल GPT-4 लॉन्च किया। सैम ने इसे पुराने मॉडल के मुकाबले कम पक्षपाती और अधिक रचनात्मक बताया।
GPT-4 इमेज इनपुट में भी सक्षम है। GPT-4 फिलहाल उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो इसका प्लस सब्सक्रिप्शन लेते हैं।
प्लस सब्सक्रिप्शन के लिए लगभग 1,600 रुपये महीने का चार्ज रखा गया है।
GPT-4 पुराने मॉडल GPT-3.5 की तुलना में ज्यादा सटीक जानकारी देने वाला और यूजर्स के साथ लंबी बातचीत करने में सक्षम है।
चैटबॉट
क्या है ChatGPT?
ChatGPT जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित चैटबॉट है। ये अपने विशाल डाटा बेस और यूजर्स के इनपुट से प्रशिक्षित होता है। इसी प्रशिक्षण के आधार पर ये दिए गए इनपुट से जुड़ी जानकारी टेक्स्ट फॉर्मेट में देता है।
अब जल्द ही ChatGPT इंटरनेट से भी जानकारी देने में सक्षम होगा। कंपनी इसके लिए वेब प्लग-इन पर काम कर रही है।
ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया हुआ है।