GPT-4 इन 20 तरह की नौकरियों के लिए हो सकता है खतरा, खुद बताया
OpenAI के ChatGPT ने टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में बड़ा बदलाव ला दिया है। बड़ी टेक कंपनियां अपने ऑफिस और प्रोडक्ट्स को तेजी से AI से लैस करने में लगी हैं। मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क जैसे टेक जगत की दिग्गज हस्तियां अपना AI, अपना लैंग्वेज मॉडल तैयार करने के लिए टीम बनाने में लगे हुए हैं। हाल ही में GPT-4 के आने से लोगों की नौकरी जाने का डर बढ़ गया है।
GPT-4 की परफॉर्मेंस से बढ़ा लोगों की नौकरी जाने का डर
ChatGPT शुरुआत में GPT-3 और GPT-3.5 आधारित था। बीते मंगलवार को OpenAI ने GPT-4 लॉन्च कर दिया है। यह अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा सटीक, तार्किक और तेज जानकारी देता है। GPT-3.5 जहां सिर्फ टेक्स्ट इनपुट में ही सक्षम था, वहीं GPT-4 इमेज इनपुट भी लेता है। ऐसे में इसके और ज्यादा पावरफुल होने से मिलने वाले फायदे की बात अलग है, लेकिन इससे लोगों की नौकरी की जगह लेने का भी डर पैदा हो गया है।
यूजर ने GPT-4 से मांगी नौकरियों की लिस्ट
एक ट्विटर यूजर ने AI से ही पूछ लिया कि वह किसकी जगह ले सकता है। प्रशांत गोस्वामी नाम के यूजर ने GPT-4 से 20 ऐसी नौकरियों के नाम मांगे, जिनकी जगह GPT-4 ले सकता है। यूजर ने AI को नंबर, जॉब और ह्यूमन ट्रेट रिप्लेस के रूप में जवाब को चार्ट करने के लिए इनपुट दिया। AI ने उन 20 नौकरियों की लिस्ट दी, जिनकी जगह वह ले सकता है।
इन फील्ड की नौकरियां ले सकता है GPT-4
AI ने जिन 20 फील्ड की नौकरी की जगह लेने की जानकारी दी, उनमें डाटा एंट्री क्लर्क, कस्टमर सर्विस रिप्रेंटटेटिव, प्रूफरीडर, पैरालीगल, लेखा-जोखा रखने वाले लोग शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में ट्रांसलेटर, कॉपीराइटर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, टेलीमार्केटर, वर्चुअल असिस्टेंट, ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, न्यूज रिपोर्ट, ट्रैवल एजेंट, ट्यूटर, टेक्निकल सपोर्ट एनालिस्ट, ईमेल मार्केटर, कंटेंट मॉडरेटर, रिक्रूटर भी शामिल हैं। बता दें कि इंसानों मे मानवीय स्वभाव होता है, जो रोबोट में नहीं हो सकता।
मानवीय गुणों से भी लैस है GPT-4
GPT-4 ने उन मानवीय गुणों का भी खुलासा किया है, जिसका इस्तेमाल इंसान अपनी नौकरी के दौरान करते हैं। इनमें स्पीड, सटीकता, कम्युनिकेशन, सहानुभूति, रिसर्च, मैथमेटिकल स्किल्स के साथ क्रिएटिविटी, राइटिंग, एनलिटिकल स्किल्स, कंटेंट क्रिएशन एंड क्यूरेशन, सुनने और टाइप करने की क्षमता, फैक्ट चेकिंग, प्रॉबल्म सॉल्विंग आदि हैं। नया GPT-4 इन सभी मानवीय गुणों में भी सक्षम है। इससे इंसानों का काम AI पर शिफ्ट किए जाने की संभावना बढ़ गई है।
कंपनियां तेजी से अपना रही हैं AI
रिज्यूमबिल्डर नाम की एक वेबसाइट ने हाल ही में अमेरिका में बिजनेस से जुड़े लगभग 1,000 लोगों का एक सर्वे किया था। इनमें से लगभग आधी कंपनियां ऐसी थी, जिन्होंने अपने बिजनेस में ChatGPT को अपना लिया था। उनके बिजनेस में जो काम पहले कर्मचारी करते थे अब वो काम AI कर रहा है। सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनियाभर में कर्मचारियों को ChatGPT के कारण नौकरी खोने का डर है।
AI लेगा इंसानों की जगह?
हालांकि, कहा जा रहा है कि मनुष्यों की जगह बची हुई है। GPT ने भले ही कई कठिन परीक्षाओं को अच्छे नंबर से पास किया है, लेकिन इसके द्वारा किसी एक विषय पर तैयार किया गया कंटेंट कई बार एक जैसा लगता है। कुछ प्रोफेसरों ने यह भी कहा कि GPT द्वारा लिखा गया निबंध ऐसा लगता है जैसे यह औसत से नीचे वाले छात्र द्वारा लिखा गया हो। ऐसे में AI से नौकरी को खतरा कम ही है।