माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और पॉवरप्वाइंट आदि में मिलेगा ChatGPT की तरह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, काम होगा आसान
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को लेकर मुकाबला हर दिन तेज होता जा रहा है। कंपनियां अपनी ऐप्स और सॉफ्टवेयर को AI से लैस कर उन्हें बेहतरीन बनाने में लगी हैं। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI के साथ मिलकर अपने सर्च इंजन बिंग और एज नाम के ब्राउजर को AI की क्षमता के साथ तैयार कर फिर से लॉन्च किया है। अब कंपनी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पॉवरप्वाइंट और आउटलुक को भी AI की क्षमता के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है।
पॉवरप्वाइंट में AI के जरिए बनाए जा सकेंगे ग्राफ और ग्राफिक्स- सूत्र
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के करीबी सूत्रों ने जानकारी दी कि कंपनी OpenAI की AI टेक्नोलॉजी को अपने ऐप में शामिल करने की योजना जल्द ही सबके सामने ला सकती है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट इस पर भी काम कर रही है कि पॉवरप्वाइंट के लिए AI के जरिए ग्राफ और ग्राफिक्स बनाए जा सकें।
AI के जरिए बिक्री से जुड़े ईमेल भेजगी माइक्रोसॉफ्ट की वीवा सेल्स
माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले हफ्ते ही ग्राहक-संबंध ऐप वीवा सेल्स को OpenAI की AI क्षमताओं के साथ पेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रोग्राम को ग्राहक संबंध प्रबंधन से जोड़ने वाली ऐप वीवा सेल्स अब ग्राहकों को ईमेल भेजने के लिए OpenAl की क्षमताओं का उपयोग करेगी। यह ग्राहकों के रिकॉर्ड और ऑफिस ईमेल सॉफ्टवेयर से डाटा एकत्र करेगा और उसी जानकारी का उपयोग ईमेल भेजने के लिए करेगी। इसमें एज्योर OpenAI और GPT बिक्री ईमेल तैयार करेंगे।
ChatGPT को मिला सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर ऐप का दर्जा
OpenAI द्वारा तैयार किया गया AI चैटबॉट ChatGPT इस समय इंटरनेट में रुचि रखने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। यह इंसानी भाषा में कंटेंट तैयार करने के साथ ही इनपुट के आधार पर लेख, निबंध, कहानी, वीडियो स्क्रिप्ट तैयार करने में सक्षम है। इसे सबसे तेजी से बढ़ती कंज्यूमर ऐप का दर्जा मिल गया है। बता दें कि OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पैसा निवेश किया है।
गूगल को लॉन्च करना पड़ा बार्ड, एंथ्रोपिक से की साझेदारी
ChatGPT की लोकप्रियता को देखते हुए गूगल को अपने तय समय से पहले ही AI आधारित सर्विस 'बार्ड' को रिलीज करना पड़ा। बार्ड को गूगल के ही लैंग्वेज मॉडल LaMDA पर तैयार किया गया है। हालांकि, ChatGPT के उलट बार्ड को वेब से जानकारी निकालने के लिए डिजाइन किया गया है, जो इसे एक अनूठी और नई AI सर्विस बनाता है। हाल ही में गूगल ने ChatGPT से टक्कर के लिए AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक के साथ साझेदारी की है।