ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन भारत में शुरू, GPT-4 के साथ मिलेंगे नए फीचर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन अब भारत में भी उपलब्ध है। भारतीय यूजर्स आज से ही इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। ChatGPT को बनाने वाली कंपनी OpenAI ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए इस बारे में जानाकरी दी। OpenAI ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय यूजर्स के लिए अब ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है। इसके जरिए यूजर्स GPT-4 सहित कई अन्य नए फीचर्स का लाभ ले सकते हैं।
GPT-3.5 से कई मामलों में बेहतर है GPT-4
OpenAI ने हाल ही में ChatGPT का पावरफुल वर्जन GPT-4 पेश किया है और यह अपने पुराने GPT-3.5 की तुलना में बेहतर है। कंपनी के दावे के मुताबिक, उनका ये GPT-4 अधिक रचनात्मक और तर्क क्षमता वाला है। ये कठिन समस्याओं को अधिक सटीकता के साथ हल कर सकता है। नया AI लैंग्वेज मॉडल वर्तमान में OpenAI के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। OpenAI का दावा है कि GPT-4 कई बड़े परीक्षणों में मनुष्यों से बेहतर प्रदर्शन करता है।
इमेज इनपुट पर भी काम करने की खासियत
OpenAI ने 14 मार्च को GPT-4 पेश किया था और कंपनी इसे अपना लेटेस्ट AI सिस्टम कहती है। GPT-4 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये सिर्फ टेक्स्ट इनपुट ही नहीं बल्कि इमेज इनपुट पर भी काम करता है। GPT-4 दोनों को प्रोसेस करने के बाद यूजर्स से डिस्कशन कर सकता है। AI में अभी तक अंग्रेजी का दबदबा रहा है। GPT-4 को लेकर OpenAI का दावा है कि फिलहाल यह 26 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
ChatGPT प्लस का चार्ज?
चैटबॉट GPT-4 अभी सिर्फ ChatGPT प्लस ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। ChatGPT प्लस यूजर्स को लगभग 1,600 रुपये प्रति महीने का चार्ज देना होगा। इसमें यूजर्स को हाई डिमांड पर भी GPT की सर्विस मिलती रहेगी। ChatGPT प्लस यूजर्स को तेज रिस्पांस के साथ ही नए फीचर्स भी सबसे पहले मिलेंगे। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पैसा निवेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्च इंजन बिंग में GPT-4 को इंटीग्रेट करना भी शुरू कर दिया है।
GPT-4 है ज्यादा सुरक्षित
OpenAI ने बताया कि GPT-4 के सुरक्षा अनुसंधान और निगरानी प्रणाली में पिछले मॉडलों से लिए गए सिक्योरिटी इनपुट को शामिल किया गया है। AI सिक्योरिटी सहित अन्य सिक्योरिटी फीडबैक के लिए 50 से अधिक विशेषज्ञों के साथ भी काम किया गया है। इससे GPT-4, GPT-3.5 की तुलना में अधिक सुरक्षित है। AI चैटबॉट कई मामलों में लोगों को गलत सलाह और जवाब देने के लिए भी चर्चा में रहे हैं, लेकिन नया GPT-4 अधिक संवेदनशील बताया जा रहा है।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT ऐसा AI चैटबॉट है जिसे काफी ज्यादा डाटा पर ट्रेंड किया गया है। ये यूजर्स इनपुट के आधार पर टेक्स्ट फॉर्मेट में जानकारी देता है। किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए ये गूगल की तरह कई वेबसाइटों का लिंक नहीं देता। OpenAI ने ChatGPT को सबसे पहले नवंबर, 2022 में लॉन्च किया था। कम समय में ही ये इतना लोकप्रिय हो गया कि गूगल जैसी कंपनी को अपना AI चैटबॉट बार्ड समय से पहले लॉन्च करना पड़ा।