Page Loader
ChatGPT कर सकता है भयानक गलती- ऐपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक 
ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग टूल ने गलत जवाब दिया था (तस्वीर: ट्विटर/@Bloqport)

ChatGPT कर सकता है भयानक गलती- ऐपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक 

Feb 16, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को लेकर ऐपल के को-फाउंडर स्टीव वोज्नियाक ने कहा कि भले ही ChatGPT 'काफी प्रभावशाली' और 'मनुष्यों के लिए उपयोगी' है, लेकिन यह कुछ भयानक गलतियां करने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि मानव को कभी भी AI द्वारा प्रतिस्थापित नहीं किया जाएगा क्योंकि उनमें यह समझने की कमी है कि मनुष्य होने का क्या मतलब है। बता दें, हाल ही AI संचालित चैटबॉट ने कई सवालों का गलत जवाब दिया था।

गलती

AI चैटबॉट की गलतियां

गूगल के AI संचालित चैटबॉट बार्ड ने हाल ही में 'लाइव फ्रॉम पेरिस' AI इवेंट के दौरान स्पेस से जुड़ा सवाल पूछा गया जिसका उसने गलत जवाब दिया। इसके साथ ही बार्ड ने एक विज्ञापन वीडियो में गलत जानकारी साझा की जिसकी वजह से गूगल की पेरेंट कंपनी को लगभग 8.2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इसके अतिरिक्त, एक सार्वजनिक डेमो के दौरान ChatGPT संचालित माइक्रोसॉफ्ट बिंग टूल ने भी सवाल पूछे जाने पर गलत जवाब दिया था।