नासा के JWST ने भेजी अद्भुत तस्वीरें, हो सकती हैं ब्रह्मांड की सबसे पहली आकाशगंगा
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने वैज्ञानिकों की एक टीम को ऐसी तस्वीरें दी है जो ब्रह्मांड की सबसे पहली आकाशगंगा हो सकती है। मिसौरी विश्वविद्यालय के खगोलविद हाओजिंग यान ने एक नया अध्ययन प्रकाशित किया है। इसमें ब्रह्मांड में 87 आकाशगंगाओं को सूचीबद्ध किया गया है, जो लगभग 13.6 अरब साल पहले की हो सकती हैं। बता दें, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद से लगातार ब्रह्मांड की शानदार तस्वीरें दे रहा है।
JWST ब्रह्मांड की पुरानी आकाशगंगाओं की करता है खोज
JWST ब्रह्मांड की सबसे पुरानी आकाशगंगाओं की खोज करने में मदद करता है। JSWT से प्राप्त तस्वीरों से वैज्ञानिक कई पुरानी आकाशगंगाओं का अध्ययन कर रहे हैं। आकाशगंगाओं की जन्मतिथि का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों को इसकी रेडशिफ्ट को मापनी होगी। इस तकनीक के जरिये यह गणना की जाती है कि आकाशगंगा कितना प्रकाश उत्सर्जित करती है और कितनी तेजी से हमसे दूर जा रही है। इससे वैज्ञानिकों को समय निर्धारित करने में मदद मिल सकती है।