रूस लॉन्च कर सकता है एक और अंतरिक्ष कैप्सूल, कुछ दिन पहले रद्द हुआ था स्पेसवॉक
रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस ने बताया कि अंतरिक्ष कैप्सूल से द्रव्य पदार्थ लीक होने के बाद एक दूसरा कैप्सूल लॉन्च करने की संभावना को खुला रखा है। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि अभी अंतरिक्ष कैप्सूल से अपने चालक दल को निकालने की आवश्यकता नहीं है। विशेषज्ञों का एक पैनल इस महीने के अंत में निर्धारित करेगा कि क्या सोयुज MS-22 कैप्सूल को चालक दल पृथ्वी पर वापसी के लिए इस्तेमाल कर सकता है या उसे छोड़कर बदल दिया जाए।
अंतरिक्ष कैप्सूल से रिसाव के कारण रद्द करना पड़ा था स्पेसवॉक
अंतरिक्ष कैप्सूल सोयुज MS-22 से एक रिसाव पिछले हफ्ते तब देखा गया जब रूसी कॉस्मोनॉट्स की एक जोड़ी स्पेसवॉक करने वाली थी। लेकिन स्पेसवॉक से ठीक पहले सोयुज MS-22 से रिसाव होने के कारण स्पेसवॉक को रद्द करना पड़ा। शुरुआती जांच के बाद रोस्कोस्मोस ने बताया कि कैप्सूल में रिसाव जिस छेद से हुआ वह सिर्फ 0.8 मिलीमीटर का था। बता दें, रोस्कोस्मोस और नासा ने कहा कि इस घटना से चालक दल को कोई खतरा नहीं है।