Page Loader
पृथ्वी पर खतरनाक सौर तूफान आने की संभावना, हुआ बड़ा खुलासा
19 दिसंबर को एक खतरनाक सौर तूफान उत्पन्न हुआ।

पृथ्वी पर खतरनाक सौर तूफान आने की संभावना, हुआ बड़ा खुलासा

Dec 20, 2022
05:43 pm

क्या है खबर?

वैज्ञानिकों ने हाल ही में पृथ्वी के सामने सूर्य पर कई अत्यधिक अस्थिर सनस्पॉट को उभरता हुआ देखा था। इनमें से एक स्पॉट को AR3165 के रूप में जाना जाता है। इसमें 15 दिसंबर से अब तक 18 से अधिक बार M-श्रेणी के विस्फोट हुए हैं। इसमें 19 दिसंबर को भी तेज विस्फोट हुआ था, जिसके कारण पृथ्वी के मैग्नेटोस्फीयर पर दरार पड़ गई और एक छेद खुल गया। इससे एक सौर तूफान उत्पन्न हुआ था।

जानकारी

और सौर तूफान आने की है संभावना

spaceweather.com के अनुसार, 19 दिसंबर को आया सौर तूफान ज्यादा खतरनाक नहीं था। हालांकि, इस तूफान से समुद्र में तैर रहे जहाजों के रेडियो और GPS में परेशानी आई थी। यह संभावना है कि आने वाले दिनों में और अधिक सौर तूफान पृथ्वी पर हमला करेंगे। राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) के पूर्वानुमानकर्ताओं के अनुसार, 21 दिसंबर को एक और सौर तूफान आ सकता है। बता दें, NOAA अपने उपग्रह का उपयोग करके सौर तूफानों की निगरानी करता है।