नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने की पृथ्वी के समान ग्रह की खोज
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) ने सौरमंडल के बाहर एक ऐसे ग्रह की खोज की है जो पृथ्वी के समान आकार का है। LHS 475 B नामक यह ग्रह पृथ्वी से 41 प्रकाश वर्ष दूर है। यह ग्रह अपने तारे की एक परिक्रमा मात्र दो दिनों में पूरी करता है। बता दें, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर पिछले एक साल से आकाशगंगा में मौजूद ग्रहों की खोज कर रहा है।
LHS 475 B ग्रह पर हो सकता है वातावरण
नासा ने कहा है कि LHS 475 B ग्रह हमारे सौरमंडल के किसी भी अन्य ग्रह की तुलना में अपने तारे के ज्यादा करीब है। हालांकि, इसके लाल बौने तारे का तापमान सूर्य के तापमान के आधे से भी कम है। यही कारण है कि शोधकर्ता अभी भी LHS 475 B ग्रह पर वातावरण होने का अनुमान लगा रहे हैं। शोधकर्ता यह भी कह रहे हैं कि इसमें शनि, चंद्रमा और टाइटन के समान वातावरण नहीं हो सकता है।