पुराने PC को मिलेगा विंडोज 11 का सपोर्ट, माइक्रोसॉफ्ट ने बदले मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 की मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स में बदलाव किए हैं, जो कुछ यूजर्स के लिए अच्छी खबर है।
कंपनी ने पहले से ज्यादा इंटेल CPU मॉडल्स को लिस्ट में शामिल किया है, यानी कि अब ज्यादा यूजर्स विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल कर पाएंगे।
कंपनी ने बताया कि विंडोज इनसाइडर टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से बात के बाद कई पुराने इंटेल CPUs को भी विंडोज 11 की कंपैटिबल लिस्ट में शामिल किया गया है।
घोषणा
कंपनी ने शेयर की थीं मिनिमम सिस्टम रिक्वायरमेंट्स
विंडोज 11 लॉन्च के दौरान माइक्रोसॉफ्ट ने इस OS के लिए कुछ मिनिमम रिक्वायरमेंट्स बताई थीं।
इनमें कंपैटिबल 64-बिट प्रोसेसर, कम से कम 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, UEFI सिक्योर बूट, कुछ ग्राफिक्स रिक्वायरमेंट्स और TPM 2.0 शामिल थे।
इस घोषणा से साल 2017 से पुराने CPU वाले यूजर्स निराश थे क्योंकि उनके डिवाइसेज में विंडोज 11 इंस्टॉल नहीं हो सकता था।
अब कंपनी ने इस घोषणा में बदलाव कर पुराने इंटेल CPUs भी कंपैटिबिलिटी लिस्ट में शामिल किए हैं।
लिस्ट
इन CPU वाले सिस्टम हुए लिस्ट में शामिल
कंपैटिबल CPU की लिस्ट में शामिल होने वाले CPUs में इंटेल कोर X-सीरीज और Xeon W-सीरीज शामिल हैं।
इनके अलावा इंटेल कोर 7820HQ CPUs भी कंपैटिबल है लेकिन इससे जुड़ी कुछ डिवाइसेज ही विंडोज 11 के लिए कंपैटिबल होंगी, जिनमें मॉडर्न ड्राइवर्स के अलावा सरफेस स्टूडियो 2 जैसे हार्डवेयर सपोर्ट ऐप्स (DCH) डिजाइन प्रिसिंपल्स मिलते हैं।
कोई नया AMD CPUs लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने AMD जेन प्रोसेसर्स के एनालिसिस की बात जरूर कही है।
मैकबुक
मैकबुक्स में विंडोज 11 सपोर्ट की बात साफ नहीं
बूट कैंप के जरिए यूजर्स मैकबुक्स में विंडोज 11 इंस्टॉल कर पाएंगे या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐसा लगता है कि मैकबुक यूजर्स आधिकारिक रूप से TPM 2.0 रिक्वायरमेंट के चलते विंडोज 11 इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे।
9to5Mac ने कहा है कि ऐपल ने इसके इंटेल आधारित मैक्स में कभी TPM 2.0 का सपोर्ट ऑफर नहीं किया, जो इन्हें लेटेस्ट विंडोज वर्जन के लिए इनकंपैटिबल बनाता है।
फीचर्स
विंडोज 11 में नए इंटरफेस के साथ ढेरों फीचर्स
विंडोज 11 अभी पब्लिक बीटा वर्जन के तौर पर उपलब्ध है और अगले कुछ महीनों में सभी के लिए रिलीज हो सकता है।
इसका फाइनल बिल्ड यूजर्स के लिए ढेरों नए फीचर्स लेकर आएगा।
इन फीचर्स में रीडिजाइन्ड स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार, नई चैट ऐप और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स इंटीग्रेशन वगैरह शामिल हैं।
विंडोज 11 में फोकस सेशंस और रीडिजाइन्ड ऐप्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें इनसाइडर प्रोग्राम के साथ टेस्ट किया जा रहा है।
डाउनलोड
बाकियों से पहले ऐसे डाउनलोड करें विंडोज 11
अगर आपका सिस्टम विंडोज 11 के लिए कंपैटिबल है तो आप लेटेस्ट बीटा बिल्ड इंस्टॉल कर सकते हैं।
आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनकर ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा।
इनसाइडर प्रोग्राम से जुड़ने वाले यूजर्स को दूसरा विकल्प ISO फाइल्स की मदद से विंडोज 11 इंस्टॉल करने का दिया गया है।
बता दें, विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स को टेस्ट करना है।