
विंडोज और मैकOS के लिए ऑफिस 2021 लेकर आई माइक्रोसॉफ्ट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को अपना नया ऑफिस 2021 लॉन्च कर दिया है।
यह सॉफ्टवेयर वर्जन उन यूजर्स के लिए है, जो माइक्रोसॉफ्ट 365 का क्लाउड वर्जन इस्तेमाल करना नहीं पसंद करते।
नई माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स स्वीट (Suite) इस साल विंडोज और मैकOS इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी।
इस साल के आखिर तक माइक्रोसॉफ्ट नए ऑफिस 2021 सॉफ्टवेयर को छोटे बिजनेस और पर्सनल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
सॉफ्टवेयर
मिलेगा पांच साल तक का सपोर्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया सॉफ्टवेयर लॉन्च करते हुए बताया है कि इसे अगले पांच साल तक का सपोर्ट दिया जाएगा।
कंपनी ने कहा, "ऑफिस 2021 को 'वन-टाइम परचेज' मॉडल के साथ अगल पांच साल तक सपोर्ट मिलता रहेगा। हमारी योजना रिलीज के वक्त इन प्रोडक्ट्स की कीमत में बदलाव करने की नहीं है।"
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया कि नए ऑफिस 2021 के फीचर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी इसके जनरल रिलीज से पहले सामने आएगी।
फीचर्स
क्लाउड वर्जन के मुकाबले कम फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, ऑफिस LTSC (लॉन्ग टर्म सर्विसिंग चैनल) और विंडोज 10 LTSC दोनों कंपनी की फिक्स्ड लाइफसाइकल पॉलिसी से गवर्न्ड हैं।
कंपनी ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट 365 के मुकाबले केवल एक 'सबसेट ऑफ द वैल्यू' नए ऑफिस LTSC में उपलब्ध होगी, क्योंकि नए ऑफिस 2021 के पास क्लाउड का ऐक्सेस नहीं होगा।
हालांकि, नए LTSC फीचर्स में पावरपॉइंट, आउटलुक, वर्ड और एक्सेल के लिए डार्क मोड सपोर्ट, बेहतर ऐक्सेसिबिलिटी और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
क्लाउड
क्लाउड आधारित सेवाओं पर ज्यादा फोकस
कंपनी अपनी क्लाउड बेस्ड ऑफरिंग्स और प्रोडक्ट्स पर ज्यादा फोकस और निवेश कर रही है।
पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने बताया था कि इसकी अज्यूर क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस में 50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वर्क-फ्रॉम-होम और रिमोट लर्निंग पर शिफ्ट हुए यूजर्स की वजह से इन सेवाओं का इस्तेमाल तेजी से बढ़ गया है।
वहीं, वीइकल्स के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने बोश के साथ पार्टनरशिप की है।
जानकारी
स्काइप नए ऑफिस 2021 का हिस्सा नहीं
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अगले वर्जन के साथ यूजर्स को वीडियो कॉलिंग सेवा स्काइप नहीं मिलेगी। स्काइप फॉर बिजनेस क्लाइंट ऐप्लिकेशन को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 के बजाय अब माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के साथ बंडल किया जा रहा है।