Page Loader
2021 की दूसरी छमाही में आएगा विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम, इसलिए होगा खास

2021 की दूसरी छमाही में आएगा विंडोज 10X ऑपरेटिंग सिस्टम, इसलिए होगा खास

Mar 22, 2021
07:30 am

क्या है खबर?

साल 2019 के आखिर में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10X का जिक्र किया था और तब से इसके लॉन्च का इंतजार हो रहा है। पहले यह ऑपरेटिंग सिस्टम 2020 में लॉन्च होने वाला था लेकिन लॉन्च टाल दिया गया। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि विंडोज 10X को अब 2021 की दूसरी छमाही में यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा। वहीं बीते दिनों इसे मार्च में अनाउंस किए जाने की बात भी सामने आई थी।

रिपोर्ट

OS में किए गए कई बदलाव

विंडोज सेंट्रल की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि माइक्रोसॉफ्ट की ओर से विंडोज 10X का पब्लिक बिल्ड 2021 की दूसरी छमाही में रिलीज किया जा सकता है। इस OS को सॉफ्टवेयर कंपनी पहले फोल्डेबल सिस्टम्स के लिए तैयार कर रही थी, हालांकि बाद में विंडोज 10X को सिंगल-स्क्रीन पर्सनल कंप्यूटर्स पर भी लाने का फैसला किया गया। माइक्रोसॉफ्ट लीक्सटर वॉकिंगकैट ने बीते दिनों इसका नाम 'द न्यू विंडोज' भी बताया था और जल्द लॉन्च की बात कही थी।

इंतजार

आपके PC को जल्द नहीं मिलेगा विंडोज 10X

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10X के साथ लो-कॉस्ट एजुकेशनल और इंटरप्राइज कस्टमर्स को टारगेट करने की कोशिश करेगी। कंपनी का नया OS 'कंज्यूमर डिवाइसेज पर फोकस करते हुए डिजाइन नहीं' किया गया है। बाकी यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक बड़े अपडेट सन वैली पर काम कर रही है। यह अपडेट मिलने के बाद विंडोज 10 के डिजाइन में बदलाव होंगे और इसे मॉडर्न लुक दिया जाएगा।

सपोर्ट

विंडोज 10X में नहीं मिलेगा Win32 ऐप सपोर्ट

रिपोर्ट की मानें तो कम से कम लॉन्च के वक्त माइक्रोसॉफ्ट नए विंडोज 10X को लोकल Win32 ऐप सपोर्ट के बिना लेकर आएगी। नए और बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कंपनी की कशिश विंडोज को वर्चुअल डेस्कटॉप और क्लाउड PC पर पुश करने की है। अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अपने यूजर्स को स्ट्रीमिंग सॉल्यूशंस देने की कोशिश भी करेगी। माइक्रोसॉफ्ट टच-स्क्रीन डिवाइसेज के लिए इसमें बेहतर जेस्चर कंट्रोल्स और नए फीचर्स लेकर आ सकती है।

लॉन्च

तीसरी तिमाही में हो सकता है लॉन्च

कयास लगाए जा रहे हैं कि नए विंडोज 10X को नए एकेडमिक इयर की शुरुआत में रिलीज किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माइक्रोसॉफ्ट लो-कॉस्ट एजुकेशनल कस्टमर्स को टारगेट कर रही है, जिनका बड़ा मार्केट है और ऑनलाइन स्टडी को लेकर जिनकी जरूरतें भी बदली हैं।