शादी के 27 साल बाद अलग हो रहे बिल और मेलिंडा गेट्स, लिया तलाक
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने तलाक लेने का फैसला किया है।
दोनों की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, "हमें नहीं लगता कि हम एक जोड़े के तौर पर आगे जा सकते हैं।"
दोनों की शादी 27 साल पहले हुई थी और दोनों तीन बच्चों के माता-पिता है।
बता दें कि दोनों बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन नाम की संस्था चलाते हैं, जो दुनियाभर में समाज की बेहतरी के लिए काम करती है।
बयान
"बहुत सोच-विचार के बाद लिया गया फैसला"
बिल गेट्स ने ट्वीट कर मेलिंडा से तलाक लेने की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, 'बहुत सोच-विचार और रिश्ते पर काम करने के बाद हमने शादी खत्म करने का फैसला लिया है। बीते 27 सालों में हमने तीन बच्चों की परवरिश की और एक शानदार संस्था बनाई जो लोगों को स्वस्थ और बेहतर जिंदगी जीने में मदद करती है। हम इस मिशन में अपना भरोसा जारी रखेंगे और आगे भी साथ मिलकर इस फाउंडेशन के लिए काम करते रहेंगे।'
बयान
"जोड़े के तौर पर आगे नहीं बढ़ा जा सकता"
गेट्स ने आगे लिखा, 'हमें नहीं लगता कि हम जीवन के अगले पड़ाव में एक जोड़े के तौर पर आगे जा सकते हैं। हम नई जिंदगी की राहें खोज रहे हैं और चाहते हैं कि हमारी और हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए।'
बता दें, 1987 में जब मेलिंडा ने माइक्रोसॉफ्ट में काम शुरू किया था, तब उनकी पहली बार बिल से मुलाकात हुई थी। कुछ साल बाद 1994 में दोनों ने शादी की थी।
करियर
1986 से अरबपतियों की सूची में हैं बिल
13 साल की उम्र में पहला सॉफ्टवेयर लिखने वाले बिल गेट्स 28 अक्टूबर, 1955 को सिएटल में पैदा हुए थे।
1970 के दशक में बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की और इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स (IBM) के लिए MS-DOS बनाया। इससे माइक्रोसॉफ्ट हिट हो गई और बिल और उनकी कंपनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
1986 में बिल अरबपतियों की सूची में शामिल हो गए और 1995 में दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए।
करियर
दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं बिल गेट्स
कई सालों तक दुनिया के तीन सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल रहे बिल गेट्स इस समय दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं।
बिल ने अपनी पत्नी के साथ मेलिंडा के साथ मिलकर बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन बनाया था, जो बच्चों के टीकाकरण और लोगों के जीवन की बेहतरी के लिए काम करता है।
परोपकारी कार्यों को ज्यादा समय देने के लिए बिल ने 2008 में खुद को माइक्रोसॉफ्ट के नियमित कार्यों से खुद को अलग कर लिया था।
जानकारी
पिछले साल हुआ था जेफ बेजोस का तलाक
बिल गेट्स से पहले पिछले साल एक और अरबपति का तलाक हुआ था। पिछले साल अप्रैल में ऑनलाइन रिटेल कपंनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी के बीच दुनिया का सबसे महंगा तलाक हुआ था।
बता दें कि बेजोस और मैकेंजी ने जनवरी, 2020 में तलाक लेने का ऐलान दिया था। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बेजोस और पूर्व टीवी एंकर लॉरेन सांचेज का रिश्ता दोनों के तलाक की वजह बना था।