Page Loader
आईटेल ने लॉन्च किया 1,049 रुपये का मोबाइल, अन्य फीचर्स समेत मिलेगा बुखार मापने वाला सेंसर

आईटेल ने लॉन्च किया 1,049 रुपये का मोबाइल, अन्य फीचर्स समेत मिलेगा बुखार मापने वाला सेंसर

Dec 10, 2020
07:30 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी के कारण आज के समय में बुखार आना लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बन गया है। शरीर का तापमान थोड़ा भी बढ़ा हुआ लगने पर लोग तुंरत थर्मामीटर से मापते हैं और जांचते हैं कि कहीं उन्हें बुखार तो नहीं है। अब बुखार मापने को और भी आसान बनाने के लिए आईटेल ने एक खास फीचर फोन it2192t थर्मो एडिशन लॉन्च किया है। इसकी खासियत है कि इससे बुखार मापा जा सकता है।

फीचर

अब बुखार मापने के लिए नहीं है थर्मामीटर की जरूरत

अब बुखार मापने के लिए थर्मामीटर की जरूरत नहीं है। आईटेल के इस फीचर फोन से आसानी से बुखार माप सकते हैं। बता दें कि यह एक एंट्री लेवल का पहला ऐसा फीचर फोन है, जिसमें बुखार मापने जैसा फीचर दिया गया है। इसके आने के बाद अब थर्मल स्क्रीनिंग के लिए किसी प्रकार की मशीन या थर्मामीटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह फीचर फोन तुरंत शरीर का तापमान मापकर बता देगा।

जानकारी

कैसे मापेगा बुखार?

इसमें बुखार मापने के लिए एक सेंसर दिया गया है। उसके नीचे कलाई लगाने पर फीचर फोन यूजर को तापमान बता देगा। तापमान सेल्सियस और फारेनहाइट दोनों में फीचर फोन में लिखकर भी आएगा और वह बोलकर भी इसकी जानकारी देगा।

कीमत

क्या है कीमत?

कंपनी ने इसे सिर्फ 1,049 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी इस फीचर फोन को खरीदने पर 12 महीने की गारंटी के साथ-साथ 100 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है। इसे कंपनी ने अपनी हाल ही में आई फोन हेल्थ सीरीज आईटेल फिट के तहत लॉन्च किया है। यह कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है।

जानकारी

आठ क्षेत्रीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

it2192t थर्मो एडिशन में कंपनी ने 1.8 इंच की डिस्प्ले दी है। इसके साथ ही यह मोबाइल फोन तीन कलर ऑप्शन्स लाइट ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू में उपलब्ध होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक या दो नहीं बल्कि आठ क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसमें पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलगू, कन्नड़ और गुजराती आदि शामिल है। इसमें D5 LED टॉर्च भी दी गई है।

फीचर्स

फोन में लगा है रियर कैमरा

इस फीचर फोन में 1,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसको एक चार फुल चार्ज करने के बाद यह चार दिन तक चल सकता है। इतना ही नहीं फोटोज खींचने के लिए इसमें रियर कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा फोन में वायरलेस FM और ऑटो कॉल रिकॉर्डर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। it2192t थर्मो एडिशन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स सेव हो सकते हैं।