विंडोज 11 डाउनलोड करने की प्रक्रिया हुई आसान, माइक्रोसॉफ्ट ने दिया नया विकल्प
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट लेटेस्ट विंडोज 11 डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान बनाने जा रही है।
अब तक यूजर्स विंडोज 11 का अर्ली ऐक्सेस (बीटा) वर्जन कंपैटिबल कंप्यूटर में विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनकर डायरेक्ट इंस्टॉल कर सकते थे।
नए बदलाव के बाद विंडोज 10 को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम से रिप्लेस करने के लिए आधिकारिक ISO फाइल्स की मदद ली जा सकेगी।
बता दें, अब तक कंपनी अर्ली ऐक्सेस बिल्ड की ISO फाइल्स नहीं ऑफर कर रही थी।
तरीका
इनसाइडर प्रोग्राम से जुड़ना जरूरी
जो यूजर्स फाइनल अपडेट रिलीज होने से पहले विंडोज 11 आजमाना चाहते हैं और इंस्टॉल करना चाहते हैं, उनके लिए विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनना जरूरी है।
विंडोज 11 ISO फाइल डाउनलोड करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इनसाइडर के तौर पर रजिस्टर करना होगा।
अपना अकाउंट प्रोग्राम से लिंक करने के बाद आपको विंडोज इनसाइडर प्रिव्यू डाउनलोड्स पेज से फाइल डाउनलोड करनी होगी।
विकल्प
डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे दो चैनल
डाउनलोड्स पेज पर जाने के बाद यूजर्स को डेव चैनल या बीटा चैनल बिल्ड डाउनलोड करने के दो विकल्प मिलेंगे।
अगर आपको सॉफ्टवेयर की अच्छी समझ है तो आप डेव चैनल चुन सकते हैं और इसे जल्दी-जल्दी अपडेट्स मिलते रहते हैं।
वहीं, बीटा चैनल इसके मुकाबले ज्यादा स्टेबल है लेकिन आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स फौरन नहीं मिलेंगे और थोड़ा इंतजार करना होगा।
बीटा चैनल से डाउनलोड करना सामान्य यूजर्स के लिए बेहतर फैसला होगा।
फाइल्स
ISO फाइल्स की मदद से क्लीन इंस्टॉल
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अभी यूजर्स को विंडोज 11 इनसाइडर प्रिव्यू बिल्ड 2000.160 की ISO फाइल्स डाउनलोड करने का विकल्प दिया जा रहा है।
इन फाइल्स की मदद से आप किसी भी कंपैटिबल PC में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम 'क्लीन इंस्टॉल' कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि यह ISO इस्तेमाल करने की स्थिति में विंडोज 11 ऐक्टिवेट करने के लिए आपके पास वैलिड विंडोज 10 लाइसेंस होना चाहिए।
फाइल डाउनलोड करने के बाद आपको केवल इसपर डबल क्लिक करना होगा।
फीचर्स
ढेरों नए फीचर्स लाएगा अपडेट
अगर आप ISO फाइल का इस्तेमाल अपना कंप्यूटर अपग्रेड करने या क्लीन इंस्टॉल के लिए कर रहे हैं तो आपको कई नए फीचर्स मिलेंगे।
लेटेस्ट बिल्ड आपके लिए लगभग सभी बड़े विंडोज 11 फीचर्स लेकर आएगा।
इन फीचर्स में रीडिजाइन्ड स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार, नई चैट ऐप और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स इंटीग्रेशन वगैरह शामिल हैं।
विंडोज 11 में फोकस सेशंस और रीडिजाइन्ड ऐप्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं और कई फीचर्स फाइनल बिल्ड में शामिल किए जाएंगे।
हार्डवेयर
ऐसा होना चाहिए आपका कंप्यूटर
नया विंडोज 11 OS डाउनलोड करने के लिए कंपनी ने कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं।
आपके सिस्टम में 64 बिट प्रोसेसर, 4GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज होना चाहिए।
आप माइक्रोसॉफ्ट की PC हेल्थ ऐप डाउनलोड कर मिनिमम रिक्वायरमेंट्स चेक कर सकते हैं, जिससे पता चले कि आपके सिस्टम को नया अपडेट मिलेगा या नहीं।
ऐसा ना होने की स्थिति में आपके कंप्यूटर में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम का नहीं करेगा।