
इंटेल ने लॉन्च किए 11th जेनरेशन कोर S-सीरीज डेस्कटॉप प्रोसेसर्स, इसलिए हैं खास
क्या है खबर?
कंप्यूटर चिपसेट और प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी इंटेल ने आधिकारिक रूप से 11-जेनरेशन इंटेल कोर S-सीरीज डेस्कटॉप प्रोसेसर्स लॉन्च कर दिए हैं।
कंपनी ने इन्हें 'रॉकेट लेक-S' (Rocket Lake-S) कोडनेम दिया है।
नए प्रोसेसर्स की मदद से कंपनी की कोशिश हैवी ग्राफिक डिजाइनिंग और PC पर गेमिंग करने के शौकीन यूजर्स को बेहतर परफॉर्मंस एक्सपीरियंस देना है।
मौजूदा प्रोसेसर सीरीज के मुकाबले इसमें कई अपग्रेड्स और सुधार किए गए हैं।
फीचर्स
नए आर्किटेक्चर पर बेस्ड हैं प्रोसेसर
इंटेल के नए प्रोसेसर्स नए साइप्रस कोव आर्किटेक्चर पर आधारिक हैं और कंपनी की मानें तो इनके साथ इंस्ट्रक्शंस पर साइकल (IPC) जेनरेशन-ओवर-जेनरेशन 19 प्रतिशत बेहतर हो जाएगा।
कंपनी की नई प्रोसेसर सीरीज के साथ इंटेल UHD ग्राफिक्स Intel Xe ग्राफिक्स आर्किटेक्चर के साथ मिलते हैं।
कंपनी का कहना है कि इसके साथ 50 प्रतिशत तक बेहतर इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलती है।
यानी कि हैवी ग्राफिक्स के साथ काम करने का अनुभव इसके साथ बेहतर हो जाएगा।
स्पीड
मिलेगी 5.3GHz की प्रोसेसिंग स्पीड
रॉकेट लेक-S प्रोसेसर्स को 11th जेन इंटेल कोर i9-11900K के साथ लाया गया है और इसकी मदद से यूजर्स को 5.3GHz तक की टॉप प्रोसेसिंग स्पीड मिल सकती है।
इस सेटअप के साथ कंपनी 16MB का इंटेल स्मार्ट कैश दे रही है।
इंटेल की मानें तो अनलॉक्ड 11th जेन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर के साथ फास्ट मेमोरी स्पीड्स का सपोर्ट DDR4-3200 के साथ मिलेगा।
इसके साथ स्मूद गेमप्ले और शानदार मल्टीटास्किंग प्लेटफॉर्म पर की जा सकेगी।
अपग्रेड
नया इंटीग्रेटेड मेमोरी कंट्रोलर
11th जेनरेशन इंटेल कोर डेस्कटॉप प्रोसेसर्स को एडवांस्ड वेक्टर एक्सटेंशंस (AVX) 2 और AVX-512 वोल्टेज गार्ड बैंड ओवरराइड के साथ लाया गया है।
इनमें एक इंटीग्रेटेड मेमोरी कंट्रोलर अपग्रेड के तौर पर वाइडर टाइमिंग्स और गियर 2 सपोर्ट के साथ शामिल किया गया है।
नए प्रोसेसर्स इंटेल डीप लर्निंग बूस्ट और वेक्टर न्यूरल नेटवर्क इंस्ट्रक्शंस सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) इनफ्रेंस पहले के मुकाबले बेहतर हो सके।
डीटेल्स
ऐसे हैं डीटेल्ड स्पेसिफिकेशंस
पिछले सभी फीचर्स और बदलावों के अलावा नई 11th जेनरेशन इंटेल कोर S-सीरीज के साथ DDR4-3200 MHz सपोर्ट दिया गया है।
नई सीरीज 20 PCIe 4.0 लेन्स, इंटेल क्विक सिंक वीडियो, बेहतर मीडिया (10बिट AV1/12बिट हाई-एफिशिएंसी वीडियो कोडिंग डिकोड और एंड-टू-एंड कंप्रेशन), बेहतर डिस्प्ले (इंटीग्रेटेड HDMI 2.0, HBR3) के साथ लॉन्च की गई है।
11th जेन प्रोसेसर्स में डिस्क्रीट थंडरबोल्ट 4 और इंटेल वाई-फाई 6E सपोर्ट भी दिया गया है।