माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को मिलेगा मीटिंग टाइमर, जल्द आएंगे कई नए फीचर्स
क्या है खबर?
वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म माइक्रोसॉफ्ट टीम्स फॉर डेस्कटॉप को जल्द कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
इनमें से एक फीचर पिछले साल लाए गए ब्रेकआउट रूम्स के लिए मीटिंग टाइमर सेट करने का होगा।
ब्रेकआउट रूम्स की मदद से पार्टिसिपेंट्स किसी एक मीटिंग को कई अलग-अलग सब-मीटिंग्स में बांट सकते हैं।
नए फीचर के साथ एडमिन तय कर पाएगा कि कितने वक्त बाद ब्रेकआउट रूम खत्म हो जाएगा और पार्टिसिपेंट्स अपने आप मेन मीटिंग का हिस्सा बन जाएंगे।
फीचर
माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पेज पर दिखा फीचर
नए माइक्रोसॉफ्ट टीम्स फीचर को माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पेज पर लिस्ट किया गया है।
फिलहाल डिवेलपमेंट स्टेज में टेस्ट किए जा रहे इस फीचर का लॉन्च इसी महीने शेड्यूल किया गया है।
मीटिंग ऑर्गनाइज करने वाले ब्रेकआउट रूम सेटिंग्स में जाकर ब्रेकआउट रूम्स के लिए टाइमर सेट कर पाएंगे।
यह टाइमर खत्म होते ही रूम्स अपने आप बंद हो जाएंगे और सभी पार्टिसिपेंट्स को मेन मीटिंग का हिस्सा बना दिया जाएगा।
पोस्ट
ऑर्गनाइजर के पास होगा पूरा नियंत्रण
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अने माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पेज पर एक पोस्ट में नए फीचर की जानकारी दी है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, "पार्टिसिपेंट रीअसाइनमेंट से जुड़े फीचर के साथ ऑर्गनाइजर अब जॉइन्ड पार्टिसिपेंट्स को अलग-अलग रूम्स और मेन मीटिंग में मूव कर सकेगा। ऐसा रूम्स ओपेन होने के दौरान किया जा सकेगा।"
किसी योजना की रणनीति बनाने जैसी स्थिति में यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है।
ऑर्गनाइजर्स पार्टिसिपेंटस को ओपेन रूम्स में मूव भी कर सकेंगे।
अपडेट
मीटिंग पॉलिसीज सेटिंग्स में बदलाव
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से डिवेलपमेंट स्टेज में लिस्ट किया गया एक और फीचर 'मीटिंग पॉलिसीज' से जुड़ा है, जिसे सेटिंग्स मेन्यू में शामिल किया गया है।
इसी महीने रिलीज होने जा रहे इस फीचर के साथ केवल किसी ऑर्गनाइजेशन में शामिल यूजर्स ही मीटिंग लॉबी को बायपास कर सीधे मीटिंग का हिस्सा बन सकेंगे।
दूसरे गेस्ट्स को मीटिंग से जुड़ने के लिए लॉबी में इंतजार करना होगा और ऑर्गनाइजर की परमिशन लेनी होगी।
सुधार
कमजोर इंटरनेट कनेक्शन पर बेहतर वीडियो कॉल
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में ने इसके अलावा नई पोस्ट में एक लो बैंडविद मोड भी लिस्ट किया है।
इसकी मदद से कमजोर इंटरनेट कनेक्शन पर भी यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान डाटा कैप करने का विकल्प मिलेगा और बेहतर क्वॉलिटी दी जाएगी।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं।
यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डेस्कटॉप क्लाइंट की मार्च रिलीज में भी लिस्ट किया गया है।